31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोजे को लेकर छोटे-छोटे बच्चों में उत्साह

नवादा/धमौल : त्योहार को लेकर जहां रोजेदारों में काफी उत्साह देखी जा रही है, वहीं छोटे-छोटे बच्चे भी जिला व देश में अमन चैन की खातिर रोजा रख रहे हैं. परिवार के बड़े सदस्यों के साथ पूरी तन्यमता व नियम के साथ छोटे बच्चे भी सुबह मे सेहरी व शाम में इफतार करते हैं. जिला […]

नवादा/धमौल : त्योहार को लेकर जहां रोजेदारों में काफी उत्साह देखी जा रही है, वहीं छोटे-छोटे बच्चे भी जिला व देश में अमन चैन की खातिर रोजा रख रहे हैं. परिवार के बड़े सदस्यों के साथ पूरी तन्यमता व नियम के साथ छोटे बच्चे भी सुबह मे सेहरी व शाम में इफतार करते हैं. जिला मुख्यालय के भदौनी निवासी मोहम्मद इहतेशामुल हम के पुत्र तजीन हक भी परिवार के साथ रोजा रख रहे हैं.
चार वर्षीय तजीन कहता है कि जब परिवार के सभी लोग अल्लाह को खुश करने में लगे हैं, तो मैं क्यों नहीं. मै भी अपने घर जिला और देश में अमन चैन के लिए रोजा रख रहा हूं. इधर, पकरीबरावां प्रखंड के धमौल तुर्कवन निवासी आवेदीन के नौ वर्षीय पुत्र शफक आवेदीन, आफाक मंजर का आठ वर्षीय पुत्र कैश अफाक, रेयान आफाक भी नियमित तरीके से माहे रमजान में रोजा रख रहा है. ऐसे बच्चों का कहना है कि परिवार की खुशहाली तभी अच्छी होती है जब समाज खुश होता है. और जब समाज खुश होता है तो देश तरक्की की राह पर आगे बढ़ता है. रोजा रखने से अल्लाह ताला खुश होकर वरकत देते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें