28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर पर्षद के पास पार्किंग के लिए कोई योजना नहीं

अनदेखी. पार्किंग नहीं रहने से सड़कों पर ही लगाये जा रहे वाहन जिला मुख्यालय के लोगों के समक्ष वाहन पार्किंग की समस्या विगत कई वर्षों से मुंह बायें खड़ी है. लेकिन,अब तक पार्किंग के लिए नगर पर्षद द्वारा कोई भी कारगर कदम नहीं उठाया गया है़ इससे लोगों को परेशानी हो रही है. सब्जी बाजार […]

अनदेखी. पार्किंग नहीं रहने से सड़कों पर ही लगाये जा रहे वाहन

जिला मुख्यालय के लोगों के समक्ष वाहन पार्किंग की समस्या विगत कई वर्षों से मुंह बायें खड़ी है. लेकिन,अब तक पार्किंग के लिए नगर पर्षद द्वारा कोई भी कारगर कदम नहीं उठाया गया है़ इससे लोगों को परेशानी हो रही है.
सब्जी बाजार व विभिन्न बैंकों के समीप पार्किंग न होने से होती हैं चोरी की घटनाएं
नवादा (सदर) : जिला मुख्यालय के लोगों के समक्ष वाहन पार्किंग की समस्या विगत कई वर्षों से मुंह बायें खड़ी है. लेकिन, लोगों को इस व्यवस्था का लाभ देने के लिए नगर पर्षद द्वारा कोई भी कारगर कदम नहीं उठाया गया है, जिसके कारण सब्जी बाजार व विभिन्न बैंकों की शाखाओं के समीप अवैध रूप से वाहन पार्किंग करने के दौरान बाइक चोरी की घटनाएं काफी हुई है. चोरी की घटनाएं रोकने को लेकर प्रशासन द्वारा भी कई बार अभियान चलाये गये.
लेकिन, स्थायी रूप से वाहन पार्किंग स्थल बनाये जाने की कोई योजना तैयार नहीं की है. कहने को तो जिला प्रशासन द्वारा नगर थाना गेट के समीप व पुराने बरहगैनिया पइन के समीप वाहन पार्किंग का बोर्ड लगाया गया था. नगर थाने के पास वाहन पार्किंग का बोर्ड आज भी मौजूद है. परंतु, इस स्थल पर वाहन पार्किंग न होकर भाड़ेवाले वाहन यात्रियों के इंतजार में खड़े रहते हैं. जब दूसरी तरफ बरहगैनिया पइन पर असामाजिक तत्वों द्वारा वाहन पार्किंग का बोर्ड भी गायब कर दिया गया है और वहां पर फुटपाथी दुकानदारों ने कब्जा जमा लिया है.
इन स्थलों पर बनायी जा सकती है वाहन पार्किंग
प्रशासन की ओर से नगर थाना द्वार के समीप बनाये गये पार्किंग बेकार सिद्ध हो रहा है. लेकिन, शहर के कई ऐसे स्थल हैं जहां पार्किंग की व्यवस्था प्रशासन की ओर से की जा सकती है. भगत सिंह चौक आदि क्षेत्रों के लिए पुराने एक नंबर बस पड़ाव का क्षेत्र वाहन पार्किंग के लिए काफी महफूज है. इसके अलावा आंबेडकर पार्क, पुराने बरहगैनिया पइन, नगर भवन परिसर में भी पार्किंग की व्यवस्था कर इस समस्या से निजात दिलाया जा सकता है.
नगर पर्षद जिला प्रशासन की सहयोग से पार्किंग की व्यवस्था करें तो शहर के नागरिकों को इस समस्या से निजात मिल सकता है. साथ ही पार नवादा के पुराने बस स्टैंड से वाहनों के खुलने पर रोक लगाकर उसे वाहन पार्किंग क्षेत्र बनाया जा सकता है.
वाहन पार्किंग नहीं होने से होती है समस्या
शहर में सब्जी बाजार विभिन्न बैंक की शाखाओं के समीप दो पहिया वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने से आये दिन वाहन चोरी, डिक्की तोड़ कर पैसे गायब करने व छिनतई जैसी घटनाएं होती रहती है. शहर के सब्जी बाजार पहुंचनेवाले लोगों के समक्ष यह एक महत्वपूर्ण समस्या होती है कि सब्जी की खरीदारी करने के दौरान वाहनों को कहां पार्किंग करें. विषम परिस्थिति में ऐसे लोग दो पहिया वाहन को कभी-कभी नगर भवन परिसर तथा विजय बाजार कलाली रोड के मार्गों पर सड़क किनारे खड़ी कर देते है. इस परिस्थिति में बाइक चोरी की घटनाएं सर्वाधिक होती है.
शहर में स्थित विभिन्न बैंकों की शाखाओं के समीप दो पहिया वाहनों के पार्किंग करने की व्यवस्था नहीं रहने के कारण वाहन मालिक अपने रिस्क पर वाहनों को सड़क पर ही लगा देते है, जिससे चोरी की घटनाओं के साथ-साथ जाम की समस्या भी उत्पन्न होती है. भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, ऑरिंयटल बैंक, इलाहाबाद बैंक, आइसीआइसीआइ बैंक आदि के समक्ष वाहन पार्किंग नहीं होने पर बैंक संबंधित कार्य के लिए जाने वाले उपभोक्ताओं को बीच सड़क पर ही वाहन पार्किंग करना पड़ता है.
क्या कहते हैं अधिकारी
नगर पर्षद लोगों की सेवा के लिए तत्पर है. लेकिन, नगर पर्षद के पास अपनी जमीन नहीं रहने के कारण कई स्थलों पर पार्किंग बनाना संभव नहीं है. नगर थाने के समीप नगर पर्षद ने अपनी जमीन पर लोगों की सुविधा के लिए पार्किंग स्थल का निर्माण कराया है. साथ ही अन्य क्षेत्र में भी पार्किंग बनाने की संभावना है.
कृष्ण मुरारी, कार्यपालक पदाधिकारी, नवादा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें