28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब निबंधन के साथ ही मिलेंगे सभी दस्तावेज

क्रेता-विक्रेताओं के लिए निबंधन कार्यालय में बढ़ीं सुविधाएं जिला मुख्यालय स्थित निबंधन कार्यालय में जमीव व मकान का निबंधन करनेवालों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी़ साथ ही निबंधन होने के बाद सभी दस्तावेज भी उपलब्ध हो जायेंगे़ नवादा (सदर) : भूमि व मकान का निबंधन कराने जैसे कार्य कराने पहुंचे लोगों के लिए निबंधन विभाग ने […]

क्रेता-विक्रेताओं के लिए निबंधन कार्यालय में बढ़ीं सुविधाएं
जिला मुख्यालय स्थित निबंधन कार्यालय में जमीव व मकान का निबंधन करनेवालों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी़ साथ ही निबंधन होने के बाद सभी दस्तावेज भी उपलब्ध हो जायेंगे़
नवादा (सदर) : भूमि व मकान का निबंधन कराने जैसे कार्य कराने पहुंचे लोगों के लिए निबंधन विभाग ने कई सुविधाएं उपलब्ध कराना शुरू कर दिया है. क्रेता-विक्रेताओं के लिए निबंधन कार्यालय परिसर में ही स्थित प्रतीक्षालय में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करने के साथ ही गरमी को देखते हुए पंखे का भी इंतजाम किया गया है.
जिला मुख्यालय स्थित निबंधन कार्यालय में जमीन व मकान का निबंधन के लिए बनाये गये मे आइ हेल्प यू काउंटर से भी लोगों को सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही है. निबंधन विभाग के महानिरीक्षक केके पाठक द्वारा हाल के दिनों में लोगों के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश के बाद विभाग ने यह व्यवस्था शुरू कर दी है.
साथ ही मॉडल डीड पेपर से निबंधन कराने संबंधित जानकारी भी उपलब्ध करायी जा रही है. निबंधन विभाग के अवर निबंधक जैनुद्दीन अंसारी ने बताया कि सरकारी राजस्व देने वाले क्रेता-विक्रेताओं को विभाग ने समुचित सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है. इसी के तहत पहले चरण में प्रतीक्षालय में व्यवस्थाएं उपलब्ध करायी गयी है. शौचालय की भी व्यवस्था की गयी है.
फोटोग्राफी के दौरान बैठने के लिए कुरसी भी उपलब्ध कराये गये हैं. उन्होंने कहा कि विभाग ने निबंधन कराने वाले दिन ही क्रेता को निबंधन से संबंधित मूल दस्तावेज उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया है. इससे मूल दस्तावेज के लिए लोगों को कार्यालय का चक्कर नहीं लगना पड़े. अवर निबंधक ने कहा कि इस व्यवस्था को लेकर दो-चार दिनों का समय लग सकता है. लेकिन विभाग निबंधन कराने आये लोगों के लिए सुविधा देने के प्रति दृढ़ संकल्प है. गौरतलब है कि विभाग ने एक अप्रैल से दस्तावेज नवीसों के लिखित कागजात को अमान्य करार दिया था.
परंतु हाल के दिनों में पटना उच्च न्यायालय द्वारा पुन: स्थिति बहाल रखने संबंधी आदेश दिये जाने के बाद दस्तावेज नवीस संघों ने एक बार फिर से लिखित दस्तावेज तैयार कर जमीनों का क्रय विक्रय कराना शुरू कर दिया है. विभागीय अधिकारी कहते हैं कि हाइकोर्ट के निर्देश के बाद दस्तावेज नवीसों द्वारा तैयार कागज को भी स्वीकार किया जा रहा है. इस परिस्थिति में क्रेता- विक्रेता चाहे तो मॉडल डीड पेपर पर ही निबंधन से संबंधित जानकारी भर कर भूमि व मकान का निबंधन करा सकते हैं. मॉडल डीड पेपर पर निबंधन कराने में दस्तावेज नवीसों की आवश्यकता नहीं होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें