22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्य पर नजर रखने का आदेश

जिले में घर-घर बिजली पहुंचाने का काम जल्द शुरू हो जायेगा. मुख्यमंत्री के सात निश्चयों में एक निश्चय हर घर को बिजली उपलब्ध कराने की है. इसके तहत लोगों को बिजली का मुफ्त कनेक्शन मिलना शुरू हो जायेगा. इसके लिये जिले में जल्द ही सर्वे का कार्य शुरू किया जायेगा. इस संबंध में जिला को […]

जिले में घर-घर बिजली पहुंचाने का काम जल्द शुरू हो जायेगा. मुख्यमंत्री के सात निश्चयों में एक निश्चय हर घर को बिजली उपलब्ध कराने की है. इसके तहत लोगों को बिजली का मुफ्त कनेक्शन मिलना शुरू हो जायेगा.
इसके लिये जिले में जल्द ही सर्वे का कार्य शुरू किया जायेगा. इस संबंध में जिला को विभागीय दिशा-निर्देश प्राप्त हो गया है.
मुख्यमंत्री के सात निश्चयों में से एक है घर-घर बिजली पहुंचाने की योजना
पंचायत रोजगार सेवक
इंदिरा आवास सहायक व आइटी तकनीशियन करेंगे सर्वे
बिजली विभाग के अधिकारी करेंगे सर्वे कार्य का अनुश्रवण
बिहारशरीफ : हर घर बिजली पहुंचाने के मुख्यमंत्री के निश्चय को पूरा करने के लिये जून माह से सर्वे का कार्य जिले में शुरू हो रहा है. ग्रामीण इलाके में बिजली कनेक्शन की जानकारी हासिल करने के लिये अभियान के रूप में सर्वे का कार्य शुरू होगा.
इसके तहत घर-घर जाकर यह पता लगाया जायेगा कि उनके यहां बिजली का कनेक्शन है या नहीं. 25 जून से शुरू होने वाला यह सर्वे अभियान 25 सितंबर तक चलेगा. इस संबंध में साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने विभाग के वीरय अधिकारियों के अलावा जिला पदाधिकारी को इस सर्वेक्षण अभियान की निगरानी की जिम्मेवारी दी गयी है.
किसे मिला सर्वे का जिम्मा :
सर्वे का जिम्मा इंदिरा आवास सहायक, पंचायत रोजगार सेवकों व आइटी तकनीशियनों को दिया गया है. प्रखंडस्तर पर प्रखंड विकास अधिकारी के पास सर्वे दल के समन्वय का जिम्मा रहेगा. अनुमंडल स्तर पर कनीय विद्युत अभियंताओं को यह जिम्मेवारी सौंपी गयी है.
रोज मिलने वाली रिपोर्ट के आधार पर कम से कम चार प्रतिशत घरों की जांच बीडीओ स्वयं करेंगे और यह पता लगायेंगे कि सर्वे का काम सही ढंग से हुआ है या नहीं. जिलास्तर पर विद्युत कार्यपालक अभियंता आपूर्ति अभियान के नोडल अधिकारी के रूप में कार्य करेंगे.
सभी घरों का होगा सर्वे
एक पंचायत रोजगार सेवक, इंदिरा आवास सहायक को प्रतिदिन न्यूनतम 25 घरों में जाकर सर्वे करेंगे. योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित शत-प्रतिशत घरों में सर्वे किया जाना है
इस सर्वे के लिए जिलास्तर पर उपविकास आयुक्त को जिला समन्वयक बनाया गया है. प्रत्येक 15 दिन पर मुख्यालय स्तर पर इस सर्वे अभियान की समीक्षा होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें