नवादा : नवादा जिले के मुफस्सिल थाने के पथरा इंगलिश गांव में एक मुखिया प्रत्याशी के पक्ष में बोगस वोट डालने का विरोध करने पर सोमवार को असामाजिक तत्वों ने जम कर उत्पात मचाया. सोमवार की सुबह ही कई गांवों के कुछ असामाजिक तत्वों ने ग्रामीणों को उनके घरों में कैद कर मारपीट व लूटपाट […]
नवादा : नवादा जिले के मुफस्सिल थाने के पथरा इंगलिश गांव में एक मुखिया प्रत्याशी के पक्ष में बोगस वोट डालने का विरोध करने पर सोमवार को असामाजिक तत्वों ने जम कर उत्पात मचाया. सोमवार की सुबह ही कई गांवों के कुछ असामाजिक तत्वों ने ग्रामीणों को उनके घरों में कैद कर मारपीट व लूटपाट की. इस दौरान पत्थर भी चलाये. एक परचून की दुकान को भी लूट लिया. कई वाहनों को क्षतिग्रस्त भी कर दिया.
इस घटना में करीब आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. सभी हमलावर एक मुखिया प्रत्याशी के समर्थक बताये जाते हैं. घायलों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस गांव में कैंप कर रही है. सदर एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय ने बताया कि इस संबंध में पीड़ित लोगों की शिकायत पर कुछ लोगों को नामजद आरोपित बना कर मुफस्सिल थाने में एफआइआर दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है. वहीं, सदर एसडीओ राजेश कुमार की अध्यक्षता में दोनों पक्षों की एक बैठक भी करायी गयी है. इस घटना के बाद स्थानीय सांसद व केंद्रीय राज्यमंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि पुलिस ग्रामीणों को सुरक्षा मुहैया कराने में विफल रही है.
उन्होंने आइजी से पूरी घटना की जांच कराने की मांग की है.
जानकारी के अनुसार, रविवार को पथरा इंगलिश गांव में पंचायत चुनाव के दौरान एक मतदान केंद्र पर बोगस वोटिंग का विरोध करने पर असामाजिक तत्वों ने उक्त घटना को अंजाम दिया. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पथरा इंगलिश गांव के अयोध्या मंदिर के पास रहनेवाले कुछ लोगों के घरों में लूटपाट व मारपीट की गयी.
65 वर्षीय शालिग्राम सिंह ने बताया कि बोगस वोट का विरोध करने पर सोमवार की सुबह सात बजे सबसे पहले गांव की बिजली काट दी गयी. इसके बाद सिधौंल व देवकी बिगहा से आये कुछ लोगों ने दो-तीन घरों पर जम कर पथराव, मारपीट व लूटपाट की. असामाजिक तत्वों ने शालिग्राम सिंह के साथ उनकी पत्नी लालसा देवी, पुत्रवधू पुष्पा देवी व पोती डिक्की कुमारी के साथ ही नरेश सिंह, प्रमोद सिंह, अनीता देवी, शारदा देवी व टुनटुन सिंह के साथ भी मारपीट की.
वहीं, परचून की दुकान चलानेवाली पुष्पा देवी ने बताया कि असामाजिक तत्वों ने दुकान में तोड़-फोड़ की और अपने साथ कई कीमती सामान भी ले गये. असामाजिक तत्वों ने गांव से जाते वक्त एक स्काॅर्पियो, एक टाटा मैजिक व दो मोटरसाइकिलों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. पीड़ित मृत्युंजय सिंह व नरेश सिंह ने बताया कि सोमवार की घटना पूरी तरह पुलिस की संलिप्तता के कारण हुई है. मुफस्सिल थाने के थानाध्यक्ष की गतिविधियों की भी स्थानीय ग्रामीणों ने शिकायत की है. घटना के बाद कई परिवार की महिलाओं व बच्चों ने गांव छोड़ दिया है. सूचना पाकर नगर थाने, मुफस्सिल थाने व पैंथर के जवानों ने पहुंच कर असामाजिक तत्वों को खदेड़ दिया. जख्मी लोगों का सदर अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.