Advertisement
बिहार में अपराधियों का है साम्राज्य : नंदकिशोर
नवादा (सदर) : वादा के भाजपा नेता डाॅ विजय कुमार सिन्हा के शादी के 50वें साल गिरह पर सोमवार को बधाई देने नवादा पहुंचे प्रदेश के पूर्व उपमुख्मंत्री सुशील कुमार मोदी व पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव ने दंपती के सफल जीवन की कामना की. वीआइपी कॉलनी स्थित डाॅ विजय कुमार सिन्हा के आवास पर पहुंचे […]
नवादा (सदर) : वादा के भाजपा नेता डाॅ विजय कुमार सिन्हा के शादी के 50वें साल गिरह पर सोमवार को बधाई देने नवादा पहुंचे प्रदेश के पूर्व उपमुख्मंत्री सुशील कुमार मोदी व पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव ने दंपती के सफल जीवन की कामना की. वीआइपी कॉलनी स्थित डाॅ विजय कुमार सिन्हा के आवास पर पहुंचे नेताओं ने संवाददाता सम्मेलन भी किया. नंदकिशोर यादव ने कहा कि बिहार में अपराधियों का साम्राज्य कायम है और प्रदेश के मुख्यमंत्री दूसरे प्रदेशों में शराबबंदी का जनजागरण चला रहे हैं. बिहार में शासन नाम की कोई चीज नहीं है.
इसी का परिणाम है कि सीवान में सरेशाम एके 47 राइफल से लैस अपराधियों ने पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या कर दी. ऐसे कई मामले सामने हैं, जिसमें अब तक अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. गिरफ्तारी के नाम पर नीतीश सरकार में खानापूर्ति की जाती है. इसके उदहारण के तौर पर अब तक विधान पार्षद मनोरमा देवी की गिरफ्तारी नहीं होना ले सकते हैं. उन्होंने कहा कि पत्रकार की हत्या के बाद न तो मुख्यमंत्री और न ही उनके कोई मंत्री इस संबंध में पीड़ित परिजनों से मिलने पहुंचे है.
यह बहुत ही दुख की बात है. इससे पूर्व पत्रकारों को संबोधित पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि नीतीश सरकार अपराधियों की गिरफ्तारी की दिशा में कोई कार्रवाई नहीं कर पा रही है. बिहार में अराजकता का माहौल कायम है. बिहार में पत्रकार की हत्या की गिरफ्तारी करने के बजाय मुख्यमंत्री लखनऊ से इसकी घोषणा करते हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले में पूरी तरह स्थानीय बाहुबली का हाथ होने की संभावना है.
भाजपा के दबाव के बाद सरकार ने राजदेव हत्याकांड की सीबीआइ जांच कराने के आदेश दिये हैं. इस मौके पर भाजपा विधायक अरुणा देवी, नवीन केशरी, संजय कुमार मुन्ना, श्रवण सिंह, विजय कुमार पांडेय, रालोसपा जिलाध्यक्ष इंद्रदेव कुशवाहा, गौतम कपूर चंद्रवंशी, श्रवण मुखिया सहित अन्य लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement