एनएच-31 पर सीतारामपुर गांव के पास दुर्घटना
नवादा : राष्ट्रीय राज मार्ग -31 पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सीतारामपुर गांव के समीप ट्रैक्टर पलटने से महिला सहित दो लोगों की मौत हो गयी. इस दुर्घटना में दर्जन भर लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गये. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
जानकारी अनुसार, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सलुगंज वर्मा गांव में बीमारी से चंदेश्वर चौधरी की मौत हो गयी थी. उनका दाह-संस्कार करने के लिए परिजन व गांव के लोग नालंदा के गिरियक जा रहे थे. इसी दौरान सीतारामपुर गांव के समीप पीछे से आ रहे एक ट्रक ने ट्रैक्टर में धक्का मार दिया.
इससे ट्रैक्टर गड्ढे में पलट गया. इस घटना में गांव के सुनील चौधरी का 12 वर्षीय बेटा रोहित कुमार उर्फ करकु चौधरी व राम वृक्ष चौधरी की पत्नी अमेरकी देवी की मौत ट्रैक्टर से दब कर घटना स्थल पर ही हो गयी.
दुर्घटना में 10 वर्षीय सूरज कुमार, चार वर्षीय गुलशन कुमार, केसर चौधरी, मारो देवी, मीना देवी, दुलारी देवी, सुदामा देवी, शारदा देवी, लालो देवी, धरम चौधरी व बिंदा देवी सहित दर्जन भर लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. इधर, घटना स्थल पर पहुंची सदर प्रखंड की बीडीओ कुमकुम श्रीवास्तव ने बताया कि मृतकों के परिजनों को पारिवारिक लाभ के तहत 20-20 हजार रुपये दिया जा रहा है. महिला के परिजनों को कबीर अंत्येष्टि के तहत 15 सौ रुपये दाह संस्कार के लिए दिया गया है. स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दी है.