नवादा (कोर्ट) : वर्ष 2001 में हुए नवादा जेल ब्रेक कांड को लेकर बुधवार को व्यवहार न्यायालय में गवाही दर्ज करायी गयी. द्वितीय अपर न्यायधीश कौशलेश कुमार सिंह के न्यायालय में जेल ब्रेक कांड नगर थाना कांड संख्या 298/01 में तत्कालीन जेल अधीक्षक प्रवीण कुमार व सूचक ललन प्रसाद की गवाही न्यायालय में दर्ज करायी गयी.
उक्त सनसनीखेज कांड में पूर्व में एक आरोपित अशोक महतो को सजा हो चुकी है. अन्य आरोपितों पर विचारण विभिन्न न्यायालय में चल रहा है. जेल ब्रेक कांड में गेट वार्डन शशिभूषण शर्मा की गोली लगने से मौत हो गयी थी. जबकि सूचक ललन प्रसाद को हाथ व जांघ में गोली लगी थी. 2001 में हुए जेल ब्रेक कांड में आठ कैदी जेल से फरार होने में सफल रहे थे. अपर लोक अभियोजक अरुण कुमार सिन्हा द्वारा गवाहों का मुख्य परीक्षण न्यायालय में कराया गया.