31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घनी आबादी से गुजरे तार व पोल ठीक कराने का निर्णय

बिजली आपूर्ति बेहतर बनाने के लिए विभाग के अधिकारियों ने की बैठक नवादा (नगर) : बिजली विभाग राजस्व में वृद्धि के साथ उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए काम करे. उक्त बातें कार्यपालक अभियंता शंकर चौधरी की अध्यक्षता में हुए विद्युत अधिकारियों की बैठक में कही गयी. सोमवार को विद्युत भवन में आयोजित […]

बिजली आपूर्ति बेहतर बनाने के लिए विभाग के अधिकारियों ने की बैठक
नवादा (नगर) : बिजली विभाग राजस्व में वृद्धि के साथ उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए काम करे. उक्त बातें कार्यपालक अभियंता शंकर चौधरी की अध्यक्षता में हुए विद्युत अधिकारियों की बैठक में कही गयी. सोमवार को विद्युत भवन में आयोजित बैठक में विद्युत आपूर्ति सेवा को बेहतर बनाने पर जोर दिया गया. राजस्व की वसूली में तेजी लाने के उपायों पर चर्चा की गयी. उपभोक्ताओं का समय से बिल पहुंचे तथा उसकी वसूली सही तरीके से हो, इसके लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये है.
चोरी से बिजली जलाने वाले उपभोक्ताओं को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाने के साथ रात में भी छापेमारी टीम गठित कर करने का निर्णय लिया गया. जिन उपभोक्ताओं के पास बिल बकाया है उनपर सर्टिफिकेट केस करते हुए राशि की वसूली की जाये.
उपभोक्ताओं की सुरक्षा व विद्युत आपूर्ति व्यवस्था ठीक करने को लेकर हुई चर्चा में घनी आबादी क्षेत्र से गुजरने वाले तार व पोल को ठीक करते हुए तारों के नीचे गार्ड बायर लगाने का निर्णय लिया गया. पावर हाउस में खराब उपकरणों को बदल कर तत्काल नये उपकरण लगाने पर जोर दिया गया. राजस्व के सहायक अभियंता शौकत अली जौहर ने कहा कि स्पॉट बिलिंग की सुविधा शुरू कर दी गयी है. शहरी क्षेत्रों में अब मीटर रीडर ऑन स्पॉट पहुंच कर उपभोक्ता को बिल भी देंगे तथा वहीं पर पेंमेट करने की सुविधा भी होगी.
कार्यपालक अभियंता शंकर चौधरी ने कहा कि राजस्व में वृद्धि के साथ ही बिजली आपूर्ति व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए काम करना है. बैठक में सहायक कार्यपालक अभियंता शौकत अली जौहर, अनिल भारती, संजय कुमार, अमित कुमार, कनीय अभियंता संजीव कुमार, संजीत कुमार, अर्चना कुमारी, राजीव रंजन, प्रदीप गुप्ता, अभिषेक राहुल, लेखा पदाधिकारी मोहन सिंह सहित विभाग के अन्य पदाधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें