31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरमी में बिजली की कमी से लोग बेहाल

जिले में 65 की जगह 15 मेगावाट ही मिल रही िबजली नवादा (नगर) : भीषण गरमी में बिजली की कमी से लोग बेहाल हैं. जिले में मंगलवार से बिजली आपूर्ति में घोर कमी देखी जा रही है. पावर उपलब्ध नहीं होने के कारण शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में रोटेशन के आधार पर बिजली मुहैया कराया […]

जिले में 65 की जगह 15 मेगावाट ही मिल रही िबजली
नवादा (नगर) : भीषण गरमी में बिजली की कमी से लोग बेहाल हैं. जिले में मंगलवार से बिजली आपूर्ति में घोर कमी देखी जा रही है. पावर उपलब्ध नहीं होने के कारण शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में रोटेशन के आधार पर बिजली मुहैया कराया जा रहा है.
लोगों का भीषण गरमी में बुरा हाल है. पावर आपूर्ति में कमी से नवादा शहरी क्षेत्र में भी बिजली के लिए लोगों को हलकान होना पड़ रहा है. विभाग के अनुसार, जिले में 65 मेगावाट से अधिक बिजली की आवश्यकता है. लेकिन फिलहाल 15 मेगावाट बिजली ही मिल पा रही है. यह पावर भी कई शट डाउन के बाद मिल रहा है. यही वजह है कि शहरी क्षेत्रों में भी फीडर एक, दो व तीन में कुल मिलाकर पिछले 36 घंटों में तीन से चार घंटे भी बिजली नहीं रही है. बिजली की कमी के कारण घरों के इनर्वटर भी जवाब दे चुके हैं. मोबाइल व अन्य इलेक्ट्रोनिक गैजेट्स बिजली के बिना बेकार साबित हो रहे हैं. फीडर नंबर तीन के उपभोक्ता कन्हैया कुमार, सूरज कुमार, दीपक कुमार आदि ने कहा कि बिजली की कमी के कारण मोटर से पानी नहीं भरा है.
पानी के लिए दूसरे के घर चापाकल से भरने के लिए जाना पड़ रहा है. विभागीय अधिकारियों के अनुसार राज्य से ही आपूर्ति कम हो रही है. पावर ग्रीड के सहायक अभियंता मनोज कुमार ने कहा कि मंगलवार की रात से विद्युत आपूर्ति में कमी आयी है. 15 मेगावाट बिजली भी शट डाउन कर मिल रहा है. अगले एक दो दिनों में व्यवस्था में सुधार की संभावना दिख रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें