नवादा : बुधवार को धमौल थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार स्थित निरंजन साव की दुकान के सामने एक ड्रम के नीचे से दो कट्टा व चार जिंदा कारतूस पुलिस ने बरामद किया है. थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली की उक्त व्यवसायी के प्रतिष्ठान के समीप हथियार रखे गये हैं. सूचना के बाद पुलिस ने छापेमारी की. वहां लाल कपड़ा में हथियार व जिंदा कारतूस बरामद हुआ. हालांकि छापेमारी के समय उक्त व्यवसायी अपनी दुकान को बंद कर ढोढ़ा अपने घर खाना खाने गये थे. मामले की सूचना जब उक्त व्यवसायी को मिली, तो वह अपने प्रतिष्ठान से फरार हो गया.
BREAKING NEWS
छापेमारी में दो कट्टा व चार कारतूस बरामद
नवादा : बुधवार को धमौल थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार स्थित निरंजन साव की दुकान के सामने एक ड्रम के नीचे से दो कट्टा व चार जिंदा कारतूस पुलिस ने बरामद किया है. थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली की उक्त व्यवसायी के प्रतिष्ठान के समीप हथियार रखे गये हैं. […]
उक्त व्यवसाई अपनी दुकान में डीजल, पेट्रॉल आदि बेचा करता है. मामले की पुष्टि करते हुए पकरीबरावां एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने बताया कि छापेमारी में दो हथियार व चार जिंदा कारतूस बरामद किये गये हैं. इधर,मामले को लेकर व्यवसायी निरंजन साव से संपर्क करने का प्रयास किया गया. धमौल बाजार में चर्चा है कि उक्त व्यवसायी को किसी ने झूठे मुकदमे में फंसाने की कोशिश की है. फिलहाल पुलिस हरेक बिंदुओं पर बारीकी से जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement