नवादा : समाहरणालय स्थित एसपी कार्यालय में जिला स्तरीय क्राइम मिटिंग का आयोजन हुआ. एसपी डॉ मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि चुनाव आयोग का निर्देश है कि छह माह से अधिक दिनों से फरार आरोपितों का नाम वोटर लिस्ट से हटा दिया जाये.
उन्होंने इसके लिए सभी थानाध्यक्षों को सूची तैयार करने का निर्देश दिया. पिछले चुनाव से संबंधित कांडों में पांच कांड अभी भी लंबित है, जिसे यथा शीघ्र निबटारा करने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा सभी थानों में मुहिम चला कर आर्म्स का सत्यापन किया जायेगा.
उन्होंने बताया कि पिछले दो सप्ताह से अवैध शराब को लेकर चलाये गये अभियान में पुलिस ने 592 लीटर अवैध शराब जब्त किया है, जिसमें मंगलवार को 192 लीटर अवैध शराब विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर बरामद किया गया है. उन्होंने अवैध शराब के कारोबारियों पर शिकंजा कसने के लिए अभियान को तेज करने का निर्देश दिया.
एसपी ने कांडों की समीक्षा करते हुए रिपोर्ट को संतोषजनक बताया. उन्होंने बताया कि 220 कांडों में गिरावट आयी है. उन्होंने लोकसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग के सभी दिशा-निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए अगले क्राइम मिटिंग में रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया है.
उन्होंने ठंड में हो रही चोरी, छिनतई आदि की घटनाओं पर नजर रखते हुए गश्ती में तेजी जाने को कहा. मौके पर सदर एसडपीओ सहरियार अख्तर, रजौली एसडीओ सैफुर्ररहमान, मेजर सार्जेट दिनेश कुमार सिंह, नगर थाना इंस्पेक्टर श्री प्रकाश सिंह सहित सभी थानाध्यक्ष व पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.
एस ड्राइव में 154 गिरफ्तार
नवादा. जिले भर में एस ड्राइव के दौरान 154 फरार अभियुक्तों को विभिन्न थाना क्षेत्रों से गिरफ्तारी की गयी. सभी गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है. इधर, हिसुआ थाना क्षेत्र के तुंगी ऊपरडीह गांव से 11 अवैध शराब कारोबारियों को गिरफ्तारकिया गया.