19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजारों का बिल पाकर किया हंगामा

नवादा : बिजली का कभी दर्शन नहीं पर, बिल हजारों में भेजने पर गांव के लोगों ने बिजली विभाग के कार्यालय में जम कर हंगामा किया. यह ऐसे लोगों को बिजली विभाग ने बिल दिया है, जो अत्यंत ही गरीब व महादलित हैं. चौंकाने वाला तथ्य यह है कि ऐसे महादलितों को बिजली विभाग द्वारा […]

नवादा : बिजली का कभी दर्शन नहीं पर, बिल हजारों में भेजने पर गांव के लोगों ने बिजली विभाग के कार्यालय में जम कर हंगामा किया. यह ऐसे लोगों को बिजली विभाग ने बिल दिया है, जो अत्यंत ही गरीब महादलित हैं.

चौंकाने वाला तथ्य यह है कि ऐसे महादलितों को बिजली विभाग द्वारा भेजे गये बिल में तीन फेज का लाइन इस्तेमाल कर मोटर चलाने वाला है. जी हां! यह मामला सदर प्रखंड के ओरैना महादलित बस्ती का है, जहां से दर्जनों महादलितों ने बिजली विभाग पहुंच कर आक्रोश दिखाया.

गौरतलब है कि कृषि मेले के उद्घाटन के मौके पर स्थानीय सांसद डॉ भोला सिंह ने इस बात को डीएम ललन जी की मौजूदगी में कहा था कि जहां बिजली का नामोनिशान नहीं है वहां बिल हजारों रुपये का भेजा जा रहा. सांसद ने इस वजर्न को प्रभात खबर ने छापा, तो ग्रामीण कार्यालय में पहुंच कर हंगामा शुरू कर दिये.

गांव के लोगों ने कार्यपालक विद्युत अभियंता मनोज कुमार को जब 4 अप्रैल, 2014 का आवेदन दिया तो वह सकते में गये. उन दिनों भी ग्रामीण विद्युत उपयोग नहीं करने के बावजूद बिजली बिल भेजे जाने का आवेदन दिये थे. परंतु, दुर्भाग्य यह है कि पिछले छह वर्षो से इस पर कोई अमल नहीं हो सका है.

बैठक में किया हंगामा

बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता के कार्यालय में मंगलवार को प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक चल रही थी, तभी ग्रामीणों का हुजूम कार्यालय में घुस कर बैठक के दौरान नारेबाजी शुरू कर दिया. राज्य स्तर के पदाधिकारी यह देख सकते में गये.

उन्होंने इससे निबटने को कहा. दर्जनों की संख्या में रहे ग्रामीणों ने कहा कि जब यहां तक बिजली बिल माफ नहीं किया जायेगा डटे रहेंगे. साथ ही ग्रामीणों ने मांग किया कि हमें बिजली की जरूरत नहीं है. हम लोग बगैर बिजली के ही रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें