नवादा : कड़ाके की ठंड का असर जिले में दिख रहा है. ठंड से बचाव करने में आपदा प्रबंधन विभाग की टीम जुटी हुई है. आपदा प्रबंधन विभाग के माध्यम से ठंड से बचाव के उपायों के बारे में प्रचार-प्रसार के अलावा अलाव की व्यवस्था की गयी है.
ठंड के कारण सेहत का ख्याल रखने में सबसे अधिक दिक्कत होती है. खास कर वैसे लोग जो बेघर व गरीब हैं. रेलवे स्टेशन या अन्य स्थानों पर खुले में रहते हैं. उनके लिए यह ठंड कहर से कम नहीं है.
बचाव ही बेहतर इलाज है के तर्ज पर आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा टीवी व रेडियो के माध्यम से भी प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. बच्चे शीतलहर में घर से बाहर नहीं निकलें, घर की खिड़की, दरवाजे बंद रखें, आग जलाने के लिए लकड़ी या अन्य सामग्री इक्ट्ठा कर लें आदि निर्देश प्रचार साधनों के माध्यम से दिया जा रहा है.
स्कूल भी कराये गये बंद
ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने सरकारी व प्राइवेट स्कूलों को बंद करवा दिया है. शीत लहर के कारण बच्चों को समस्या नहीं हो इसके लिए यह उपाय किये गये हैं.
बचाव की जानकरी
प्रखंड स्तर पर प्रशिक्षित कर्मचारियों द्वारा लोगों को शीत लहर व ठंड से बचने के उपाय बताये जा रहे हैं. शीत लहर से किसी की मौत नहीं हो इस कार्य में आपदा प्रबंधन विभाग जुटा है.
अलाव की हुई व्यवस्था
जिले के सभी प्रखंडों में अलाव जलाने की व्यवस्था आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा की गयी है. प्रखंडों को अलाव जलाने के लिए तीन-तीन हजार रुपये दिये गये हैं. इसके अलावा रली व नवादा अनुमंडल कार्यालय को चार-चार हजार रुपये दिये गये हैं.