नगर पर्षद ने जिला पर्षद व बिजली विभाग पर किया नीलाम पत्र दायर जिला पर्षद पिछले 44 वर्षों से व विद्युत विभाग 20 वर्षों से नहीं दिया है होल्डिंग टैक्स नवादा (सदर).पिछले 44 वर्षों से होल्डिंग टैक्स का भुगतान नहीं करने वाले जिला पर्षद के विरुद्ध नगर पर्षद ने नीलाम पत्र परिवाद दायर किया है. नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण मुरारी ने जिलाधिकारी से प्राप्त आदेश के आलोक में उक्त कार्रवार्इ की है. उन्होंने बताया कि जिला पर्षद वित्तीय वर्ष 1972-73 से 2015-16 तक होल्डिंग टैक्स की राशि का भुगतान नहीं किया है. जबकि, शहर में जिला पर्षद की सैकड़ों दुकानें है. बस पड़ाव है. इससे शहर में गंदगी फैलती है. उन्होंने कहा कि जिला पर्षद के पास सूद सहित होल्डिंग टैक्स के रूप में 31 लाख 48 हजार 665 रुपये बकाया है. 44 वर्षों में नगर पर्षद की ओर से जिला पर्षद को होल्डिंग टैक्स का भुगतान करने के लिए सैकड़ों पत्र लिखे गये हैं. परंतु न तो पत्र का जवाब आया है और न ही होल्डिंग टैक्स की राशि. उन्होंने कहा कि बिजली विभाग प्रत्येक महीने अपने बिल का भुगतान कराने के लिए प्रति महीने बिल उपभोक्ताओं के पास भेजती है. परंतु नगर पर्षद का होल्डिंग टैक्स देने के नाम पर विभागीय अधिकारी कन्नी कटा रहे हैं. उन्होंने बताया कि विद्युत विभाग के पास 20 वर्षों से होल्डिंग टैक्स के रूप में सात हजार रुपये के लगभग राशि बकाया है. बिजली विभाग के पास भी कई बार नोटिस भेजा जा चुका है. परंतु टैक्स का भुगतान नहीं किया जा रहा है. बार एसोसिएशन भवन पर नगर पर्षद का 22 हजार 880 रुपये होल्डिंग टैक्स के रूप में बाकी हैं. पिछले 13 वर्षों से राशि का भुगतान कराने के लिए दर्जनों पत्र बार एसोसिएशन को भेजा जा चुका है.
BREAKING NEWS
नगर पर्षद ने जिला पर्षद व बिजली विभाग पर किया नीलाम पत्र दायर
नगर पर्षद ने जिला पर्षद व बिजली विभाग पर किया नीलाम पत्र दायर जिला पर्षद पिछले 44 वर्षों से व विद्युत विभाग 20 वर्षों से नहीं दिया है होल्डिंग टैक्स नवादा (सदर).पिछले 44 वर्षों से होल्डिंग टैक्स का भुगतान नहीं करने वाले जिला पर्षद के विरुद्ध नगर पर्षद ने नीलाम पत्र परिवाद दायर किया है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement