Advertisement
कई दिग्गजों ने भरे नामांकन पत्र
नवादा (सदर) : पंचायती चुनाव में इस बार जिला पर्षद व मुखिया पद के लिए कई दिग्गजों ने भी नामांकन पत्र दाखिल किये है. सोमवार को नारदीगंज उत्तरी जिला पर्षद क्षेत्र से सदस्यता के लिए पूर्व समाजवादी नेता अरविंद मिश्रा ने अपने हजारों समर्थकों के साथ नामांकन पत्र दाखिल किया. अरविंद मिश्रा काफी समय तक […]
नवादा (सदर) : पंचायती चुनाव में इस बार जिला पर्षद व मुखिया पद के लिए कई दिग्गजों ने भी नामांकन पत्र दाखिल किये है. सोमवार को नारदीगंज उत्तरी जिला पर्षद क्षेत्र से सदस्यता के लिए पूर्व समाजवादी नेता अरविंद मिश्रा ने अपने हजारों समर्थकों के साथ नामांकन पत्र दाखिल किया.
अरविंद मिश्रा काफी समय तक ओड़ो पंचायत के मुखिया के पद पर भी बने रहे. दूसरी तरफ जिला मुख्यालय से सटे भदौनी पंचायत में किंग मेकर की भूमिका निभाने वाले अशोक कुमार क्रांति ने भी पत्नी सीता देवी को मुखिया पद के लिद चुनाव मैदान में उतारा है.
इधर, गोनावां पंचायत से तत्कालीन मुखिया मालती देवी के साथ ही बुधौल निवासी जितेंद्र कुमार मिश्रा की पत्नी रूबी देवी ने भी मुखिया पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया. जिला मुख्यालय से सटे महुली पंचायत से सिसवां पंचायत के पूर्व मुखिया स्व अशोक सिंह की पत्नी चंद्रमणि देवी ने भी मुखिया पद के लिए नामांकन पत्र बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी को सौंपा. लोहरपुरा पंचायत से तत्कालीन मुखिया विजय कुमार ने अपनी पत्नी सिंहता देवी को मुखिया पद के लिए चुनावी मैदान में उतारा है.
ननौरा पंचायत से तकिया पर निवासी लक्ष्मीनिया देवी ने भी मुखिया पद के लिए नामांकन किया है. पौरा पंचायत से मुखिया पद के लिए श्रवण कुशवाहा ने अपनी पत्नी ममता देवी को चुनाव में खड़ा किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement