27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नामांकन के दौरान हंगामा पुलिस ने चटकायीं लाठियां

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सोमवार को सदर प्रखंड कार्यालय में उम्मीदवारों की भीड़ उमड़ पड़ी. दोपहर बाद भीड़ अनियंत्रित होने पर पुलिस को कुछ लोगों पर लाठियां चटकानी पड़ी. भीड़ इस कदर उग्र हो गयी कि खुद ही बीडीओ ने चैंबर से बाहर निकलकर लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया. नवादा (सदर) : […]

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सोमवार को सदर प्रखंड कार्यालय में उम्मीदवारों की भीड़ उमड़ पड़ी. दोपहर बाद भीड़ अनियंत्रित होने पर पुलिस को कुछ लोगों पर लाठियां चटकानी पड़ी. भीड़ इस कदर उग्र हो गयी कि खुद ही बीडीओ ने चैंबर से बाहर निकलकर लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया.
नवादा (सदर) : सोमवार को सदर प्रखंड की कई पंचायतों के लिए मुखिया, वार्ड सदस्य, पंच, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य पदों के लिए नामांकन करने को लेकर सदर प्रखंड कार्यालय में उम्मीवार अपने समर्थकों के पास पहुंचे थे.
दोपहर बाद भीड़ इस कदर उग्र हो गयी कि प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रत्याशी के साथ प्रस्तावक के अलावे अन्य कई समर्थक भी जबरदस्ती घुस आये. प्रखंड कार्यालय गेट पर तैनात सुरक्षा बलों को भी बढ़ती भीड़ के कारण परेशानी होने लगी.
मुखिया के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने आये कई उम्मीदवार पहले हम-पहले हम के चक्कर में तू-तू, मैं-मैं कर बैठे. कार्यालय परिसर में बढ़ती भीड़ के कारण अव्यवस्था का माहौल कायम हो गया. भीड़ को अव्यवस्थित देख कर पुलिस को लाठियां भी चलानी पड़ी, जिससे भगदड़ मच गयी. प्रखंड कार्यालय परिसर में हो-हंगामा व भगदड़ सुनकर प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने कार्यालय से निकल कर बाहर आये तथा परिसर में अव्यवस्था फैलाने वाले लोगों को बाहर निकालने का निर्देश दिया.
समझाने के बाद भी नहीं निकलने वाले कुछ वैसे समर्थकों को जबरदस्ती निकाला गया, जो खुद को प्रस्तावक बता रहे थे. भगदड़ व बीडीओ के बाहर निकलने के कारण कुछ समय के लिए नामांकन प्रक्रिया बाधित हो गयी. स्थिति को नियंत्रण करने के लिए जवानों को भी लगाया गया. भीड़ में पुलिस द्वारा लाठी चटकाने के क्रम में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
इधर, बीडीओ सह निवार्ची पदाधिकारी प्रभाकर सिंह ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया जैसे-जैसे समाप्त होने को अग्रसर है. नामांकन कराने के लिए भीड़ बढ़ती जा रही है. सोमवार को माहौल अव्यवस्थित करने के लिए कुछ लोग जबरदस्ती घुस आये थे, जिन्हें पुलिस के सहयोग से परिसर से बाहर निकाला गया. उन्होंने कहा कि प्रत्याशी के साथ सिर्फ प्रस्तावक के ही आने की अनुमति है. परंतु आवांछित लोगों के आने से माहौल बिगड़ता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें