31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एटीएम में भी लंबी-लंबी कतार

बंदी. छुट्टी से पहले बैंकों में पैसा जमा-निकासी के लिए रही भीड़ होली, गुड फ्राइडे सहित अन्य त्योहार होने के कारण बैंक लगातार छह दिन तक बंद रहेंगे. अब सोमवार को ही बैंकों में काम-काज होगा. होली को देखते हुए सोमवार को सभी बैंकों में ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी. एटीएम से पैसे निकलने के […]

बंदी. छुट्टी से पहले बैंकों में पैसा जमा-निकासी के लिए रही भीड़
होली, गुड फ्राइडे सहित अन्य त्योहार होने के कारण बैंक लगातार छह दिन तक बंद रहेंगे. अब सोमवार को ही बैंकों में काम-काज होगा. होली को देखते हुए सोमवार को सभी बैंकों में ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी. एटीएम से पैसे निकलने के लिए लंबी लंबी कतार दिखी.
नवादा (सदर) : रंगों का त्योहार होली, बिहार दिवस, गुड फ्राइडे व चौथे शनिवार और रविवार को लेकर बैंकों में सात दिनों की छुट्टी से पहले सोमवार को बैंकिंग कार्यों को लेकर लोगों को काफी भीड़ देखी गयी.
अब सोमवार को ही बैंकों में काम-काज होगा. बैंकों के साथ-साथ पैसे निकालने के लिए उपभोक्ताओं की लंबी कतारें विभिन्न बैंकों की एटीएम के पास भी सुबह से ही लगी रही. बैंकों में एक सप्ताह की लगातार बंदी का असर काफी देखने को मिलेगा. अपने ही पैसे निकालने के लिए लोगों को लंबा इंतजार करना पड़ेगा. बैंकों द्वारा एटीएम में डाले गये पैसे भी एक-दो दिन में ही समाप्त हो जायेंगे. ऐसे में एटीएम भी शोभा की वस्तु बन कर रह जायेगी.
विभिन्न विभागों में कार्यरत कर्मचारियों के वेतन का पैसा उनके खातों में ट्रासंफर होने के बाद पैसे निकालने के लिए लोगों को भीड़ निकासी काउंटर पर लगी रही. भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, इलाहाबाद बैक आदि बैकों में भी पैसे निकालने को लेकर लोगों की काफी भीड़ देखी गयी. इलाहाबाद बैंक के प्रबंधक मुकेश कुमार ने बताया कि छुट्टी व त्योहार के कारण ऐसा भीड़ लगा हुआ है.
मार्च क्लोजिंग होने के कारण भी लोगों की भीड़ बढ़ी है. इधर, आइडीबीआइ बैंक के शाखा प्रमुख अमित श्रीवास्तव ने बताया कि छुट्टी के बाद आइडीबीआइ के सारे बैंक कर्मचारी 28 से 31 मार्च तक हड़ताल पर रहेंगे. इस कारण सोमवार को इस वित्तीय वर्ष का आखिरी दिन बैंकों में काम-काज हुआ. काम-काज निबटाने को लेकर बैंक कर्मचारी व उपभोक्ता भी परेशान दिखे. इधर, केनरा बैंक के प्रबंधक प्रशांत सिन्हा ने बताया कि एटीएम में पैसे भरने की व्यवस्था की जा रही है. होली के त्योहार के कारण अधिकतर बैंक कर्मचारी छुट्टी में अपने घर चले जायेंगे. इससे व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न हो सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें