31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में प्रभावकारी रूप से लागू होगी शराबबंदी

नवादा कार्यालय : जिले में शराबबंदी को प्रभावकारी रूप से लागू करने को लेकर जिला पदाधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में बैठक आयोजित की गयी. डीएम ने बैठक में उपस्थित सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि 26 मार्च तक नशामुक्ति केंद्र हर हाल में बन कर तैयार हो […]

नवादा कार्यालय : जिले में शराबबंदी को प्रभावकारी रूप से लागू करने को लेकर जिला पदाधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में बैठक आयोजित की गयी.
डीएम ने बैठक में उपस्थित सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि 26 मार्च तक नशामुक्ति केंद्र हर हाल में बन कर तैयार हो जाना चाहिए. उन्होंने जिला स्तर पर समाहरणालय में एक कंट्रोल रूम खोलने व कंट्रोल रूम का दूरभाष नंबर जारी करने का निर्देश दिया. जीविका के डीपीएम को निर्देश दिया गया कि प्रत्येक प्रखंड से पूर्ण रूप से शराबमुक्त एक-एक गांव का चयन करें. गौरतलब हो कि ऐसे गांवों को सरकार द्वारा एक-एक लाख रुपये प्रोत्साहन के रूप में दिये जायेंगे. डीएम ने मई तक ऐसे गांवों का चयन करने का निर्देश दिया. 31 मार्च को जिले के सभी देसी व विदेशी शराब की दुकानों को सील कर दिया जायेगा. बचे देसी शराब को नष्ट कर उसका वीडियोग्राफी करायी जायेगी.
बचे विदेशी शराबों को सील कर विवरेज कॉरपोरेशन को लौटा देना है. कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग को रजौली चेक पोस्ट पर अस्थायी बैरियर लगाने का निर्देश भी डीएम द्वारा दिया गया. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि जिला मुख्यालय में खोले जानेवाले सभी 12 दुकानों को चयन कर लिया गया है. डीएम ने उपस्थित पदाधिकारियों को कहा कि बिना जन समर्थन के शराबबंदी प्रभावकारी रूप से लागू नहीं हो सकता.
इसके लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया. गौरतलब है कि साक्षरता, जीविका, सूचना व जनसंपर्क विभाग द्वारा जिले में नुक्कड़ नाटक व होर्डिंग फ्लैक्स के माध्यम से नशामुक्ति जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों को 10 साल की सजा का प्रावधान है. प्रशासन द्वारा शराब पीकर हंगामा करनेवालों पर कड़ी नजर रखी जायेगी. बैठक में सिविल सर्जन श्री नाथ, उत्पाद अधीक्षक, डीपीएम जीविका, डीपीआरओ परिमल कुमार आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें