31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुद अपहरण का रचा था ढोंग

24 घंटे के अंदर पुलिस ने मामले का किया खुलासा, घर से युवक गिरफ्तार चेहरा पहचानो, इनाम पाओ के मामले में फरार चल रहा था उसरी निवासी रंजीत कुमार उर्फ गोल्डेन नवादा (सदर) : नवादा पुलिस ने 24 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद एक ऐसे मामले का खुलासा किया है, जो खुद की अपहरण […]

24 घंटे के अंदर पुलिस ने मामले का किया खुलासा, घर से युवक गिरफ्तार
चेहरा पहचानो, इनाम पाओ के मामले में फरार चल रहा था उसरी निवासी रंजीत कुमार उर्फ गोल्डेन
नवादा (सदर) : नवादा पुलिस ने 24 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद एक ऐसे मामले का खुलासा किया है, जो खुद की अपहरण का ढोंग रच कर अपने ही परिजनों से फिरौती वसूलने का काम कर रहा था. चेहरा पहचानो, इनाम पाओ जैसे मामले में फरार चल रहे पकरीबरावां थाना अंतर्गत उसरी निवासी स्व जगदेव महतो के पुत्र रंजीत कुमार उर्फ गोल्डेन को पुलिस ने शनिवार को उसके घर से ही गिरफ्तार कर लिया है.
शनिवार को नगर थाने में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक विकास बर्मन ने कहा कि ऐसे ही मानसिकता वाले लोगों के कारण पुलिस को बेवजह परेशान होना पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि पकरीबरावां थाना क्षेत्र के उसरी निवासी स्व जगदेव महतो के पुत्र व रंजीत कुमार उर्फ गोल्डेन का बड़ा भाई अमरेंद्र कुमार ने पुलिस को बताया कि हमारे भाई
गोल्डेन जो नवादा गया था, जिसका अपहरण कर लिया गया है. रंजीत उर्फ गोल्डेन ने अपनी मां के मोबाइल पर फोन पर कहा कि मैं वापस आ रहा हूं. लेकिन काफी समय बाद घर नहीं पहुंचने पर उसकी खोजबीन होने लगी. इसी दौरान शनिवार की शाम पांच बजे रंजीत उर्फ गोल्डेन ने अपने बड़े भाई संजीत कुमार के मोबाइल पर फोन कर खुद की अपहरण होने की बात कही तथा राहुल कुमार के अकांउट पर डेढ़ लाख रुपये डालने के लिए कहा. रंजीत उर्फ गोल्डेन के बार-बार फोन कर दबाव डालने के बाद उसके अकाउंट में पैसा डाल दिया गया. इधर, अमरेंद्र कुमार के लिखित आवेदन पर नगर थाने में 194/16कांड दर्ज किया गया.
एसपी ने बताया कि इसी क्रम में संजीत के मोबाइल से नगर थाने के पुलिस पदाधिकारी ने बात कर झूठे अपहरण की बात कही, तो गोल्डेन का मोबाइल बंद हो गया. एसपी ने बताया कि पुलिस की ओर से युवक की तलाश को लेकर पटना नालंदा कई जगहों पर तलाशी की गयी. पटना पुलिस के सहयोग से टोल प्लाजा आदि की भी वीडियोफुटेज खंगालने पर पता चला कि युवक शाम साढ़े सात बजे गाड़ी से टोल प्लाजा पार किया. इस बीच युवक ने खुद को हाजीपुर ले जाने का झूठी बात परिजनों को बताया तथा एक पेट्रोल पंप कर्मी के मोबाइल से बात कर ऐसी जानकारी दी. एसपी ने बताया कि युवक अकाउंट में पैसा डालने के साथ ही दीघा व फुलवारी के एटीएम से खुद पैसे की निकासी की.
युवक के साथ कुंदन नाम का एक लड़का भी था, जो निर्दोष पाया गया है. पुलिस सख्ती के बाद शनिवार की सुबह रंजीत उर्फ गोल्डेन अपने दोस्त कुंदन के साथ घर वापस लौट आया. उसे नवादा पुलिस ने घर से गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि रंजीत के पास राहुल नाम का एटीएम भी बरामद किया गया है. परंतु अबतक पैसे की बरामदगी नहीं हो पायी है. रंजीत उर्फ गोल्डेन चेहरा पहचानो इनाम पाओ मामले में अभियुक्त बना है.
उसमें न्यायालय द्वारा कुर्की निर्गत किया जा चुका है. पुलिस ने कहा कि डीआइयू की टीम के अथक प्रयास से एक ऐसे फर्जी मामले का भंडाफोड़ हुआ है, जो अपने ही परिजनों से फिरौती की रकम वसूली कर रहा था. इस मौके पर एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय, नगर थानाध्यक्ष अंजनी कुमार भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें