Advertisement
विरोध के बाद नाबालिग लड़की की जबरदस्ती करायी जा रही शादी रुकी
नवादा(सदर) : तटवासी समाज न्यास की पहल पर लड़की के इच्छा के विरुद्ध शोभिया मंदिर में जबरदस्ती करायी जा रही शादी को रोका गया. इस संबंध में तटवासी समाज न्यास के विपिन कुमार ने रजौली थाना क्षेत्र के अंधरवारी करहरा निवासी सरस्वती देवी व अन्य लोगों के खिलाफ नगर थाने में एफआइआर दर्ज करायी है. […]
नवादा(सदर) : तटवासी समाज न्यास की पहल पर लड़की के इच्छा के विरुद्ध शोभिया मंदिर में जबरदस्ती करायी जा रही शादी को रोका गया. इस संबंध में तटवासी समाज न्यास के विपिन कुमार ने रजौली थाना क्षेत्र के अंधरवारी करहरा निवासी सरस्वती देवी व अन्य लोगों के खिलाफ नगर थाने में एफआइआर दर्ज करायी है.
नगर थाने में दिये पत्र में कहा है कि अकबरपुर थाना क्षेत्र के पचरूखी लोदीपुर निवासी एक नाबालिग लड़की की शादी 30 वर्षीय चंचल कुमार के साथ जबरदस्ती शोभ मंदिर में करायी जा रही है. इसकी सूचना पर तटवासी समाज न्यास ने बाल संरक्षण इकाई और जिला प्रशासन के सहयोग से शोभिया मंदिर में होनेवाली शादी को रूकवाया. इस शादी में रजौली थाना क्षेत्र के अंधरवारी करहरा निवासी मोती राम, मोती राम की पत्नी सरस्वती देवी दलाल की भूमिका निभा रही थी. दिल्ली के उत्तम नगर में रहनेवाले चंचल कुमार के साथ नाबालिग लड़की की शादी करायी जा रही थी.
इस मौके पर दिल्ली के ही मोहम्मद फैयाज, पिता मासुद्दीन मियां के खिलाफ नगर थाने में एफआइआर दर्ज करायी गयी है. नगर थाना इंस्पेक्टर अंजनी कुमार ने बताया कि मामले की जांच कर दोषी लोगों के खिलाफ एफआइआर की गयी है. अन्य कानूनी कार्रवाई भी की जा रही है. मनाव तस्करी से जुड़े इस मामले में और भी कई लोगों के नाम सामने आने की उम्मीद है. पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ साक्ष्य जुटाने में लगी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement