Advertisement
सड़कों पर गंदगी व पानी
जिला मुख्यालय में पिछले तीन दिनों से सफाई व्यवस्था पटरी से उतर गयी है. नियमित सफाई सही ढंग से नहीं हो पा रही है, जिसके कारण शहरवासियों को काफी परेशानी हो रही है नवादा सदर : शहर में इंटर परीक्षा के दौरान बढी भीड़ के कारण कई स्थानों पर नियमित रूप से सफाई नहीं हो […]
जिला मुख्यालय में पिछले तीन दिनों से सफाई व्यवस्था पटरी से उतर गयी है. नियमित सफाई सही ढंग से नहीं हो पा रही है, जिसके कारण शहरवासियों को काफी परेशानी हो रही है
नवादा सदर : शहर में इंटर परीक्षा के दौरान बढी भीड़ के कारण कई स्थानों पर नियमित रूप से सफाई नहीं हो पा रही है और ना ही कूड़े को उठाया जा रहा है. नगर पर्षद में सफाईकर्मियों की कमी के कारण भी सफाई व्यवस्था प्रभावित हो रही है.
शहर के कई चौक-चौराहों पर नियमित रूप से सफाई नहीं होने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सुबह में देर से मेन रोड के कचरे को उठाये जाने के कारण मेन रोड में जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है. इससे परीक्षार्थियों को अपने परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने में विलंब होता है.
शहर के मेन रोड के साथ-साथ पुरानी बाजार मोड़ स्टेशन रोड, प्रसाद बिगहा सहित कई स्थानों पर कूड़ों का ढेर रहने के कारण उठते दुर्गंध से आने-जानेवाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी के पदस्थापन के बाद सफाई व्यवस्था दो चरणों में शुरू किया गया था. पर, यह व्यवस्था कुछ दिन बाद ही बदल गयी. नगर पर्षद में सफाईकर्मियों के अभाव में मुख्य सड़कों को छोड़कर मुहल्लों की सड़कों की सफाई महीने में दो-चार दिन ही हो पाती है. न्यू एरिया, राजेंद्र नगर, मिर्जापुर, अंसार नगर, बड़ी दरगाह जैसे कई मुहल्लों में सफाईकर्मी पहुंच ही नहीं पाते हैं.
बजबजाती नालियों के कारण लोगों को परेशानी होती है. शहर के सब्जी बाजार में नाली निकास नहीं होने के कारण विगत आइ दिनों से नालियों का पानी सड़कों पर गिर रहा है. विजय बाजार मोड़, सब्जी बाजार गढ़ पर मोड़, पुरानी बाजार ठठेरी गली मोड़ सहित कई अन्य स्थानों पर भी नालियों का पानी सुबह से ही सड़कों पर ही गिरना शुरू हो जाता है. इससे स्कूली बच्चों व आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
नहीं हो रहा मेन रोड में नाले का निर्माण : नगर विकास निधि से मेन रोड से खुरी नदी पुल तक होनेवाला नाले का निर्माण नहीं होने के कारण भी लोगों को नालियों के पानी का जल जमाव होने से परेशानी हो रही है.
नगर विकास की ओर से शहरवासियों को जल जमाव से निजात दिलाने के लिए एक करोड़ 15 लाख रुपये की लागत से मेन रोड के दोनों किनारों में प्रजातंत्र द्वार से लेकर खुरी नदी पुल तक नाले का निर्माण किया जाना था. दो महीने पहले नाले निर्माण को लेकर टेंडर प्रक्रिया होने के बाद भी कार्य शुरू करने का आदेश नहीं मिल पाने के कारण निर्माण नहीं हो पा रहा है. इसके कारण शहरवासियों को जल जमाव की समस्या से निजात नहीं मिल पा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement