Advertisement
सुलेखा की तरह नवादा में भी हैं कई गिरोह
नवादा सदर : नवादा के विधायक राजबल्लभ प्रसाद पर लगे दुष्कर्म के आरोप में चर्चा में आयी बिहारशरीफ की सुलेखा देवी का नेटवर्क नवादा में भी कई लोगों के साथ रहा है. सुलेखा देवी की तरह कई और गिरोह नवादा में सक्रिय है, जो भोली-भाली स्कूली छात्राओं को रुपये व महंगे मोबाइल का लालच देकर […]
नवादा सदर : नवादा के विधायक राजबल्लभ प्रसाद पर लगे दुष्कर्म के आरोप में चर्चा में आयी बिहारशरीफ की सुलेखा देवी का नेटवर्क नवादा में भी कई लोगों के साथ रहा है. सुलेखा देवी की तरह कई और गिरोह नवादा में सक्रिय है, जो भोली-भाली स्कूली छात्राओं को रुपये व महंगे मोबाइल का लालच देकर उन्हें इस तरह के दलदल में फंसाया जाता है. अपरिपक्व बच्चियां महंगे मोबाइल के लालच में फंसकर ऐसे गिरोह के चक्कर में आ जाती है.
बाद में उन्हें अपने सबकुछ लूट जाने का एहसास होता है. भोली-भाली लड़कियों को फंसानेवाली गिरोह की संचालिका सुलेखा देवी की तरह स्कूल-कॉलेज, सदर अस्पताल, रेलवे स्टेशन व बस पड़ाव पर अपने शिकार की तलाश में सुबह से लेकर देर शाम तक चहलकदमी करती रहती है. विभिन्न कोड के नाम से मशहूर ऐसे गिरोह की संचालिका जिला मुख्यालय के साथ-साथ राजगीर व पटना के कई होटलों से भी संपर्क में रहती है, जो ऊंचे दाम में स्कूली छात्राओं का सौदा करती है.
पांच से आठ वर्ष तक नवादा पुलिस ने ऐसे ही गिरोह का पर्दाफास नवादा के एक होटल से किया था. पुलिस की दविश के बाद कुछ दिनों तक यह धंधा बंद होने के बाद फिर से निर्वाध गति से चल रहा है. मुख्यालय में ही तीन-चार ऐसे होटल हैं जहां सभ्य परिवार के लोग रहना अपनी मर्यादा के खिलाफ समझते हैं.
ग्रामीण इलाकों से स्कूल-कॉलेज में पढ़ने के लिए आनेवाली छात्राओं को शिकार बनाया जाता है. अपरिपक्व छात्राएं ऐसी धंधेबाज महिलाओं के चक्कर में चंद रुपये के लालच में पड़ जाती है. बाजार में यह चर्चा है कि इस धंधे से जुड़ी कुछ महिलाएं राजनेताओं के साथ-साथ अधिकारियों के पास भी अपने काम कराने के लिए उन्हें पेश करती है.
नवादा पुलिस के समक्ष ऐसे गिरोह के पर्दाफास करना चुनौती सी बनी हुई है. लोगों का कहना है कि स्कूल कॉलेज के समय में लड़कियों को फंसाने के लिए गिरोह से जुड़ी कई लड़कियां भी अपने कार्य को अंजाम देती है.
बताया जाता है कि इनके शिकार में फंसी लड़कियों को कई तरह से धमकाया जाता है ताकि ये मुंह खोल न सके. कुछ के अश्लील फोटो तो कुछ के अश्लील वीडियो तैयार किये जाते हैं. एनएच-31 पर स्थित कई होटलों में भी इस तरह के धंधे का अंजाम दिया जाता है. नवादा में पुलिस के डर से गिरोह के संचालन में जुटे लोग भोली-भाली लड़कियों को राजगीर, पटना व गया तक भेज देते हैं. पुलिस ऐसे गिरोह के गिरेवान तक पहुंचने में सफल हो पाती है तो कई सफेद पोशों के चेहरे पर से नकाब हट सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement