नवादा (नगर) : दो दिनों के दौरे पर आये अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष विद्यानंद विकल ने रविवार को अांबेडकर छात्रावास का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने छात्रावास के हालात का जायजा लिया. छात्रावास के पुराने भवन को इंजीनियरों ने बेकार घोषित कर दिया है. बावजूद विद्यार्थी जान जोखिम में डाल कर पुराने व जर्जर भवन में रह रहे हैं. आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि इसे तोड़ कर नया भवन बनाने की व्यवस्था की जायेगी.
छात्रावास के आगे अतिक्रमण करनेवाले दुकानदारों को हटाने का निर्देश भी अधिकारियों को दिया गया. उन्होंने कहा कि छात्रावास में समाज के नीचले तबके के बच्चे रहकर पढ़ाई करते हैं. उन्हें जरूरी सुविधाएं मुहैया कराना हमसभी का कर्तव्य है. छात्रावास में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था, शौचालय की व्यवस्था आदि का निरीक्षण भी उन्होंने किया.
जानकारी हो कि राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष शनिवार से नवादा के दौरे पर है. उन्होंने शनिवार को अांबेडकर कन्या आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया था तथा कई आवश्यक निर्देश दिये थे. रविवार को अांबेडकर छात्रावास के निरीक्षण के अलावे अतिपिछड़ी जाति के कई लोगों से मिलकर उनके शिकायतों को सुना तथा संबंधित अधिकारियों को इसे दूर करने का निर्देश दिया.