नवादा (सदर) : प्रदेश में दबंग विधायक की छवि रखनेवाले नवादा के विधायक राजबल्लभ प्रसाद पर दुष्कर्म का आरोप लगानेवाले पीड़ित छात्रा के साथ उसके परिजनों की भी सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. परिजन मामले के हाइ प्रोफाइल को देखते हुए खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. मामले को रफा-दफा करने के लिए विधायक के समर्थकों द्वारा दबाव दिये जाने की आशंका परिजनों को सता रही है.
सेंट्रल रेंज के डीआइजी शालिन ने दूरभाष पर कहा कि पीड़ित छात्रा के साथ-साथ उसके परिजनों की भी सुरक्षा करने का निर्देश नालंदा पुलिस को दी गयी है. मुकदमा चलने तक पीड़ित छात्रा व उसके परिजनों की सुरक्षा में कमी नहीं रहेगी.