नवादा(सदर) : अधिकारियों व नेताओं से काम कराने के लिए महिलाओं व लड़कियों को पेश करनेवाली कई सप्लायरों का नेटवर्क जिले में तेजी से फलफूल रहा है. जिला मुख्यालय के कचहरी, कलेक्ट्रेट, सदर अस्पताल, रेलवे स्टेशन, बस पड़ावों पर ऐसे गिरोह के सदस्यों को देखा जा सकता है. सीधे तौर पर कहा जा सकता है कि जिले में मोबाइल चकलाघर चलाने वालों की पौ बारह है.
इस धंधे में पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं की संख्या भी काफी है, जो छोटे-छोटे स्कूली छात्राएं व कॉलेज की छात्राओं को अपना शिकार बनाते हैं. पैसे का लालच देकर धंधा करने को मजबूर करती है. कीमती मोबाइल व चकाचौंध दुनिया का लालच दिखा कर ऐसे कई महिलाएं बाजार में छात्राओं को अपना शिकार बनाने के लिए यत्र-तंत्र घूमते रहती है. तरह-तरह के कोडिंग के नाम से मशहूर महिलाएं होटलों, पान के गुमटियों, सैलून के दुकानों में अपना पहचान छोड़ जाती है. बिचौलियों के रूप में अच्छी राशि पाने के लालच में ऐसी महिलाओं का निशाना जरूरतमंद छात्राएं होती है. जो पैसे के अभाव में अपनी जिंदगी सही ढंग से नहीं जी पाती हैं.
जिला मुख्यालय के कई होटलों में इस तरह के धंधे होने पर पुलिस द्वारा कई बार छापेमारी कर कार्रवाई भी की गयी है. इसके बाद भी होटलों में इस तरह का धंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा है. शहर के कई ऐसे होटल हैं जो ऐसे ही कार्यों के लिए शहर वासियों के बीच जाने जाते है. नवादा से भोली-भाली लड़कियों को बहला फूसला कर राजगीर व पटना के होटलों में भी भेजा जाता है. कई लोगों ने बताया कि कुछ अधिकारियों व नेताओं के साथ भी काम कराने के लिए इसे उपभोग के लिए परोसा जाता है.