31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांग्लादेश में जीत, नवादा में जश्न

नवादा (नगर) : बांग्लादेश में खेले जा रहे अंडर-19 वर्ल्ड कप में गुरुवार को भारत का पहला मुकाबला आयरलैंड के साथ हुआ. नवादा के लाल ईशान किशन की कप्तानी में भारतीय टीम का प्रदर्शन देखने के लिए जिले के क्रिकेट प्रेमी मैच शुरू होने के साथ ही टीवी सेट से चिपके दिखे. सुबह आठ बजे […]

नवादा (नगर) : बांग्लादेश में खेले जा रहे अंडर-19 वर्ल्ड कप में गुरुवार को भारत का पहला मुकाबला आयरलैंड के साथ हुआ. नवादा के लाल ईशान किशन की कप्तानी में भारतीय टीम का प्रदर्शन देखने के लिए जिले के क्रिकेट प्रेमी मैच शुरू होने के साथ ही टीवी सेट से चिपके दिखे.
सुबह आठ बजे से जैसे ही इस मैच का प्रसारण शुरू हुआ लोग टीवी के सामने बैठ गये. अंडर-19 वर्ल्ड कप में पहली बार बिहार का कोई खिलाड़ी भारतीय टीम का नेतृत्व कर रहा है. नवादा में उनके दादी डॉ सावित्री शर्मा व अभिभावक डॉ शत्रुधन प्रसाद सिंह के आवास पर भी मैच देखने के लिए लोगों की भीड़ जुटी रही. डॉ एके अरुण सहित कई प्राख्यात डॉक्टर व अन्य लोग ईशान के नेतृत्व में होनेवाले मैच को देखने पहुंचे.
अभिभावक डॉ शत्रुधन प्रसाद सिंह ने कहा कि टीम की जीत ने खुशी दिया है. नवादा के खिलाड़ी को टीवी पर आयरलैंड की टीम से लोहा लेते हुए देखना सभी के लिए एक सुखद अनुभव रहा और सबसे खास बात यह रही कि टीम ने इस मैच में शानदार जीत हासिल किया. हालांकि, ईशान किशन के बल्ले से रन नहीं निकलने से लोगों में कुछ मायूसी दिखी. लेकिन, भारत की जीत ने इस मायूसी को भी खुशी में बदल दिया. लोग जीत के बाद पटाखे छोड़े व एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दिया. भारतीय टीम ने 50 ओवरों में शानदार 268 रन बनाये.
जबकि, जवाब में आयरलैंड की पूरी टीम 189 रन पर ही ढेर हो गयी. ईशान का वर्ल्ड कप में पहला मैच देखने के लिए क्रिकेट प्रेमियों ने भी कई जगह पर विशेष व्यवस्था किया था. हरिश्चंद्र स्टेडियम में क्रिकेट खिलाड़ियों व खेल प्रेमियों ने जीत के बाद जश्न मनाया. मैच में जीत के बाद दादी की खुशी छुपाये नहीं छुप रही थी. उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि ईशान पूरे देश का नेतृत्व कर रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें