31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”पुलिस बलों पर सुरक्षा की जिम्मेवारी बढ़ी”

नवादा (सदर) : गणतंत्र दिवस पर पुलिस लाइन में आयोजित झंडोत्तोलन समारोह में एसपी विकास बर्मन ने कहा कि पुलिस बलों पर सुरक्षा की अब जिम्मेवारी ज्यादा बढ़ गयी है. पहले की तुलना में अपराध की श्रेणी भी बदल रही है. देश को बाहरी दुश्मनों के साथ-साथ आंतरिक दुश्मनों से भी सामना करना पड़ रहा […]

नवादा (सदर) : गणतंत्र दिवस पर पुलिस लाइन में आयोजित झंडोत्तोलन समारोह में एसपी विकास बर्मन ने कहा कि पुलिस बलों पर सुरक्षा की अब जिम्मेवारी ज्यादा बढ़ गयी है. पहले की तुलना में अपराध की श्रेणी भी बदल रही है. देश को बाहरी दुश्मनों के साथ-साथ आंतरिक दुश्मनों से भी सामना करना पड़ रहा है. पहले चोर व डकैत, लूटेरा हुआ करते थे.
परंतु, आज के दौर में साइबर क्राइम, व्हाइट कॉलर क्रीमनल जैसे अपराधी बढ़ गये हैं. फिंगर, फुट, साइबर, डिटेक्टिव जैसे कई तरह से अपराध अनुसंधान करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. एसपी ने कहा कि महिला अपराध को रोकने के लिए बड़े पैमाने पर महिला कांस्टेबल की बहाली की गयी है. पुलिस को अपने व्यवहार में परिवर्तन करने की जरूरत है.
आज पुलिस जितने भी कार्य संपन्न करा ले, समाज में उसकी छवि नकारात्मक ही देखी जा रही है. उन्होंने पुलिसबलों से छवि सुधार कर समाज में कानून व्यवस्था बनाये रखने की अपील की. अपने दायित्व को समझकर अपने कर्तव्य पालन करने की भी बात कही. इस मौके पर डीएम मनोज कुमार, एसडीओ राजेश कुमार, एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय, पकरीबरावां एसडीपीओ रामपुकार सिंह, सर्जेंट मेजर रमेश कुमार साह, समादेष्टा श्याम नारायण आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें