31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निगरानी के पास गया शिक्षकों का प्रमाणपत्र

नवादा (नगर) : जिले में नियोजित शिक्षकों के प्रमाणपत्रों की जांच के लिए निगरानी अन्वेशन ब्यूरो को प्रमाणपत्रों का फोल्डर उपलब्ध करा दिया गया है. उक्त बातें शिक्षा विभाग के स्थापना डीपीओ सुरेंद्र कुमार मंडल ने बीइओ के साथ आयोजित बैठक में कहा. सोमवार को प्रोजेक्ट कन्या इंटर स्कूल में आयोजित बैठक में सभी बीइओ […]

नवादा (नगर) : जिले में नियोजित शिक्षकों के प्रमाणपत्रों की जांच के लिए निगरानी अन्वेशन ब्यूरो को प्रमाणपत्रों का फोल्डर उपलब्ध करा दिया गया है. उक्त बातें शिक्षा विभाग के स्थापना डीपीओ सुरेंद्र कुमार मंडल ने बीइओ के साथ आयोजित बैठक में कहा.
सोमवार को प्रोजेक्ट कन्या इंटर स्कूल में आयोजित बैठक में सभी बीइओ से प्रखंड शिक्षकों की जानकारी ली गयी. स्थापना डीपीओ ने बताया कि जिले के 14 में से 13 प्रखंडों के प्रखंड शिक्षकों का फोल्डर जिले को प्राप्त हुआ है. अकबरपुर प्रखंड को छोड़कर शेष सभी प्रखंडों से फोल्डर प्राप्त हो चुका है.
प्राप्त फोल्डरों को निगरानी अन्वेशन ब्यूरो के इंस्पेक्टर को जमा किया जा चुका है. निगरानी विभाग द्वारा भी राज्य के अंदर के सभी शिक्षण संस्थानों को शिक्षकों के शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाणपत्रों की जांच के लिए बोर्ड या यूनिर्वसिटी के पास दस्तावेज भेज दिया गया है. डीपीओ ने बताया कि आज की बैठक में पंचायत नियोजन इकाईयों द्वारा नियोजित शिक्षकों के प्रमाणपत्रों के बारे में जानकारी ली जा रही है. प्रखंडों द्वारा जो सूची भेजी गयी है, उनमें 2006 से पहले जो शिक्षा मित्र के रूप में बहाल हुए है.
उनका फोल्डर जमा नहीं हुआ है. साथ हीं वैसे विद्यालयों के शिक्षक जो प्राथमिक से उत्क्रमित होकर मध्य या माध्यमिक विद्यालय में बदले हैं. वैसे स्कूलों के शिक्षकों का भी सूची प्राप्त नहीं हुआ है. बैठक में हर हाल में 19 जनवरी तक पंचायत स्तर पर नियोजित शिक्षकों की रिर्पोट जिले को उपलब्ध कराने की बात कही गयी. डीपीओ स्थापना ने कहा कि 20 जनवरी को डीएम के साथ होने वाली बैठक में पूरी रिपोर्ट प्रस्तुत कर दी जायेगी. बैठक में सभी प्रखंडों के बीइओ मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें