Advertisement
सुदृढ़ होगी जिले की सिंचाई व्यवस्था
डीएम ने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना को लेकर की बैठक नवादा कार्यालय : प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना को जिले में सफलता पूर्वक लागू करने को लेकर डीएम मनोज कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति की पहली बैठक हुई. इसमें समिति के सदस्य सचिव परियोजना निदेशक आत्मा अश्विनी कुमार ने पावर प्वाइंट प्रेजेन्टेशन के […]
डीएम ने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना को लेकर की बैठक
नवादा कार्यालय : प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना को जिले में सफलता पूर्वक लागू करने को लेकर डीएम मनोज कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति की पहली बैठक हुई. इसमें समिति के सदस्य सचिव परियोजना निदेशक आत्मा अश्विनी कुमार ने पावर प्वाइंट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से उपस्थित सदस्यों को योजना के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी. योजना के क्रियान्वयन को लेकर सिंचाई कार्य, योजना का निर्माण समिति के संबंधित सदस्य विभागों द्वारा तैयार कर जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति के समक्ष समेकित रूप से रखी जायेगी.
इसे जिला पर्षद द्वारा अंतिम रूप से अनुमोदन उपरांत राज्य स्तर पर भेजी जायेगी. डीएम मनोज कुमार ने बताया कि इस योजना के तहत भूमि संरक्षण, तालाब, पोखर, आहर, पइन का निर्माण व जीर्णोद्धार के साथ अवरोधक बांध, पक्का चेक डैम आदि का निर्माण कर जिले की सिंचाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाया जायेगा. जिला उद्यान विभाग द्वारा सूक्ष्म व बूंद सिंचाई का निर्माण किया जायेगा. कृषि सिंचाई को लेकर विभिन्न सिंचाई उपकरणों को जिला कृषि कार्यालय द्वारा किसानों को उपलब्ध करायी जायेगी.
इस योजना के अंतर्गत जिले में बृहद रूप से सिंचाई व्यवस्था को उपयोगी बनाने के लिए लघु सिंचाई विभाग द्वारा आहर, पइन का निर्माण व जीर्णोद्धार कराया जायेगा. जिले के सूखाग्रस्त क्षेत्रों में सिंचाई को लेकर जल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए जल संसाधन विभाग, डैम व उससे निकलने वाले नहरों का निर्माण करायेगी. प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना अंतर्गत लगभग 40 फीसदी मिट्टी के कार्यों को मनरेगा द्वारा करना है. अहर, पइन का निर्माण व जीर्णोद्धार कार्य भी मनरेगा द्वारा किया जायेगा. इससे श्रमिक किसानों को अधिक रोजगार उपलब्ध हो सके.
डीएम द्वारा निर्देश दिया गया कि सिंचाई योजनाओं में लाभुकों की पुनरावृति को रोकने के लिए सभी विभाग आपस में लाभुक किसानों की सूची आदान प्रदान करेंगे. बैठक में डीएओ सुनील कुमार, परियोजना निदेशक आत्मा अश्विनी कुमार, डीएफओ, निदेशक डीआरडीए, कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई, फुलवरिया डैम, सहायक निदेशक उद्यान आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement