31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेधा सूची के कारण नियोजन कार्य बाधित

मेधा सूची के कारण नियोजन कार्य बाधित वारिसलीगंज. प्रखंड के एक पंचायत को छोड़ शेष पंचायत द्वारा अब तक उर्दू शिक्षकों के नियोजन के लिए मेधा सूची कार्यालय को समर्पित नहीं किये जाने से नियोजन कार्य बाधित पड़ा है. जानकारी के अनुसार, जिला शिक्षा पदाधिकारी के पत्र के माध्यम से डीएम को अवगत कराया गया. […]

मेधा सूची के कारण नियोजन कार्य बाधित वारिसलीगंज. प्रखंड के एक पंचायत को छोड़ शेष पंचायत द्वारा अब तक उर्दू शिक्षकों के नियोजन के लिए मेधा सूची कार्यालय को समर्पित नहीं किये जाने से नियोजन कार्य बाधित पड़ा है. जानकारी के अनुसार, जिला शिक्षा पदाधिकारी के पत्र के माध्यम से डीएम को अवगत कराया गया. इसमें कहा गया कि उर्दू शिक्षकों का नियोजन के लिए मेधा सूची का अवलोकन नियोजन इकाई द्वारा उपलब्ध नहीं कराया गया. 14 दिसंबर, 2015 तक अनुमोदन के लिए उपलब्ध कराना था. परंतु, पंचायतों द्वारा विभागीय आदेश का अवहेलना कर अभी तक अनुमोदन हेतु मेधा सूची समर्पित नहीं किया गया. इस संबंध में बीइओ हरेंद्र प्रसाद ने बताया कि सिर्फ मकनपुर पंचायत द्वारा मेधा सूची जमा किया गया है. शेष बचे पंचायत द्वारा अब तक मेधा सूची जमा नहीं किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है. इधर, निगरानी जांच के लिए शिक्षक नियोजन से संबंधित कागजात पैंगरी, ठेरा, सौर, शाहपुर, मोहीउद्दीनपुर, कुटरी, चकवाय सहित आठ पंचायतों द्वारा कार्यालय को जमा नहीं किया गया है. इससे जांच कार्य प्रभावित होने की बात बीइओ ने कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें