31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण पदक

राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण पदकप्रतिनिधि, नवादा (नगर)आंध्रप्रदेश में चल रहे राजीव गांधी क्रीड़ा खेल अभियान 2015-16 के राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में जिले के रवि रंजन ने बिहार का प्रतिनिधित्व करते हुए स्वर्ण पदक जीता है. जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन से जुड़े राष्ट्रीय कोच सोनू कुमार ने बताया कि 14 वर्षीय रवि रंजन ने बेहतर […]

राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण पदकप्रतिनिधि, नवादा (नगर)आंध्रप्रदेश में चल रहे राजीव गांधी क्रीड़ा खेल अभियान 2015-16 के राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में जिले के रवि रंजन ने बिहार का प्रतिनिधित्व करते हुए स्वर्ण पदक जीता है. जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन से जुड़े राष्ट्रीय कोच सोनू कुमार ने बताया कि 14 वर्षीय रवि रंजन ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए 48 से 51 किलोग्राम वर्ग में अपने विरोधियों को पछाड़ते हुए राष्ट्रीय स्तर पर पहला स्थान प्राप्त किया है. रवि रंजन के इस पदक से बिहार के खाते में ताइक्वांडो में एक पदक मिला है. जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष आरपी साहू ने कहा कि यह जिले के लिए गौरव की बात है. नवादा का लाल पूरे देश में विजेता बना है. रवि रंजन के नवादा लौटने पर भव्य स्वागत किया जायेगा. ताइक्वांडो खिलाड़ी दीप शिखा, मोहित कुमार, पीयूष कौशिक सहित कई खिलाड़ियों ने जीत पर खुशी जताया. पुण्यतिथि पर दी गयी श्रद्धांजलि नवादा (नगर). भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष व वरिष्ठ नेता केदार सिंह की पत्नी सुदामा देवी के पांचवीं पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि दी गयी. उनके न्यू एरिया पातालपुरी स्थित आवास पर गायत्री मंत्रों के साथ विधिवत पूजा-अर्चना की गयी. उनकी आत्मा की शांति के लिए लोगों ने प्रार्थना किया. कार्यक्रम में वारिसलीगंज की विधायक अरुणा देवी ने कहा कि केदार बाबू के साथ मिलकर सुदामा देवी समाज के लिए कार्य करती रही हैं. भगवान उनकी आत्मा की शांति प्रदान करे. वहीं हिसुआ विधायक अनिल सिंह ने कहा कि संगठन को मजबूत करने में केदार बाबू ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. वहीं इनकी पत्नी सुदामा देवी ने केदार बाबू को संभालने में अपनी जिम्मेवारी को निभाया है. श्रद्धांजलि कार्यक्रम में डॉ शत्रुधन प्रसाद सिंह, डॉ साधु शरण सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह, सतीश कुमार सिन्हा, राम पदारथ सिंह, संजय चौधरी, रामानुज कुमार, भोला प्रसाद, अच्युतानंद सिंह, सुनील सिंह आदि शामिल थे. लालबहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि मनीफोटो-8 नवादा (नगर). वरीय नागरिक संघ सह मानवाधिकार संरक्षण संस्थान के तत्वावधान में पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का पुण्यतिथि मनायी गयी. संघ भवन में जय जवान जय किसान का उद्घोष करने वाले शास्त्री जी की 50वीं पुण्यतिथि समारोह पूर्वक मनायी गयी. डॉ श्रीनंदन शर्मा के अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के समय अपने कुशल नेतृत्व के बदौलत पाकिस्तान को करारी हार दिलाया. इस अवसर पर धनेश्वर यादव, सरयु प्रसाद सिंह, भोला नाथ दीक्षित, अर्जुन सिंह, बच्चु सिंह, गोपाल शरण, ब्रजकिशोर शर्मा, कार्यानंद शर्मा, शारदा पांडेय आदि मौजूद थे. इधर, कार्यक्रम के दूसरे चरण में विश्व हास्य दिवस के अवसर पर खुल कर हंसो तब तनाब होगा छू मंतर विषय पर चर्चा हुई. कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि अच्छे स्वास्थ्य के लिए खुल कर हंसने से शरीर के कई अवयव ताकतवर और पुष्ठ होते है व शरीर में रक्त संचार की गति बढ़ती है. कार्यालय में प्रत्येक शनिवार को हास्य दिवस मनाने का संकल्प लिया गया. मंच का संचालन डॉ ओंकार निराला ने किया. वंचितों तक पहुंचे लाभ जिला प्रभारी मंत्री ने बैठक कर विकास योजनाओं का लिया जायजा, बाेले केंद्र से योजनाओं के रुपये में कटौती पर जतायी चिंता सामाजिक, आर्थिक जनगणना के आधार पर बनेगी विकास योजनाएं हमारा गांव हमारी योजना के तहत रविवार से शुरू हुआ वार्ड स्तर पर सर्वे फोटो-5, फोटो-2 प्रतिनिध, नवादा (नगर) वंचित व वैसे लोग जिन तक अभी विकास की किरण नहीं पहुंची है उनको लाभ पहुंचाने के लिए नीतीश सरकार अगले पांच सालों तक काम करेगी. यह बातें ग्रामीण विकास व जिले के प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार ने कहीं. वह समाहरणालय में वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर ग्रामीण विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने जिले में चलायी जा रही सरकारी योजनाओं के कार्य की प्रगति को बेहतर बताया. उन्होंने कहा कि लक्ष्य के अनुसार जिले में 5063 इंदिरा आवास का निर्माण इस वर्ष किया जाना है. बैठक के बाद नगर भवन में आयोजित अभिनंदन समारोह में भी भाग लिया और जिले के कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा कर संगठन की स्थिति को जाना. मंत्री के आगमन को लेकर हुए जिला मुख्यालय में सुरक्षा व्यवस्था का व्यापक इंतजाम किया गया. गरीबों को मिलेगा अधिकार ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि ग्रामीण विकास विभाग पूरी तत्परता के साथ ग्रामीणों को लाभ पहुंचाने के लिए काम कर रहा है. रविवार 10 जनवरी से हमारा गांव हमारी योजना शुरू किया गया है. इसके अंतर्गत नौ तरह का फॉर्म कर्मियों को दिया गया है. इसमें लोगों से सौ प्रश्नों का जवाब मांगा जा रहा है. इस सर्वे के बाद गांव के लोगों के अनुसार, योजना बनाने में मदद मिलेगी. सभी पंचायतों में वार्ड एक व दो के सर्वे का काम किया जा रहा है. 12 जनवरी को सर्वे रिपोर्ट जमा कर वार्ड स्तर पर सभा कर कार्ययोजना बनायी जायेगी. इसके बाद नौ, 10 व 11 फरवरी को पंचायत स्तपर पर बैठक कर वार्ड स्तर पर तय योजनाओं को मूर्त रूप दिया जायेगा. तैयार कार्य योजना को मार्च में होनेवाले बजट में शामिल किया जायेगा व इसी योजना के तहत एक अप्रैल से नये बजट में काम शुरू होगा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अच्छे दिन का वादा करके गरीबों के योजनाओं में हकमारी कर रही है. आर्थिक व सामाजिक हालात के अनुसार पहले ही पर्याप्त संख्या में इंदिरा आवास नहीं मिल रहे थे. इस वर्ष बिहार में दो लाख 80 हजार इंदिरा आवास बनाया जाना था. लेकिन, जनवरी में इसको घटा कर दो लाख 33 हजार कर कर दिया गया है. केंद्र का नजयरिया स्पष्ट नहीं है. गरीबों की योजनाओं में कमी झलकती है. वर्ष 2022 तक सभी को घर देने का वादा बेमानी दिखता है. केंद्र सरकार द्वारा इंदिरा आवास बनाने के लिए 75 प्रतिशत रुपये की मदद की जाती थी. लेकिन, मोदी सरकार ने इसे घटा कर 40 प्रतिशत कर दिया है. प्रदेश सरकार को 15 प्रतिशत का अतिरिक्त बोझ बढ़ा है. इसी प्रकार मनरेगा में शत-प्रतिशत रुपये केंद्र के तरफ से मिलता है. इसमें भी 25 प्रतिशत रुपये घटा दिया गया है. जीविका के काम में तेजी नहीं आ रही है. केंद्र सरकार जीविका के लिए 40 करोड़ रुपये बकाया रखे हुए है. उन्होंने कहा कि केंद्र कोई न कोई बहाना करके राज्य द्वारा भेजे गये प्रस्ताव को वापस लौटा देता है. केंद्र की योजनाओं में लगातार कटौती कैसे पूरा होगा. महादलित परिवारों को बंटा परचा महादलित विकास योजना के अंतर्गत दूसरेे चरण में आवास विहिन महादलित परिवारों को रहने के लिए तीन से पांच डिसमिल जमीन का पराचा बांटा गया. जिले के 2021 लाभुकों को जमीन का परचा दिया गया. ग्रामीण विकास मंत्री खुशी जताया और कहा कि इससे गरीबों को रहने के लिए छत मिल पायेगा. उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा परचा के साथ ही रसीद की कॉपी देने पर काफी खुशी जतायी. यह पहला मौका है जब जमीन के परचा के साथ उसका रसीद भी दिया जा रहा है. इससे लाभुकों को कहीं भटकना नहीं पड़ेगा. वह अपनी जमीन पर जाकर सीधे रह सकेंगे. उन्होंने अधिकारियों द्वारा किये गये इस व्यवस्था पर उन्हें बधाई दिया. जमीन का पर्चा वितरण का विवरण प्रखंड®लाभुक नवादा®141 पकरीबरावां®660 हिसुआ®280 नरहट®419 मेसकौर®13 अभियान बसेरा®508 कुल®2021 सड़क सुरक्षा सप्ताह पर होंगे कई कार्यक्रम नवादा (नगर). 10 से 16 जनवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है. सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर जिला प्रशासन द्वारा कई कार्यक्रम करने की योजना बनायी गयी है. प्रशासन द्वारा परिवहन विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पीडब्ल्यूडी वपुलिस विभाग को इससे संबंधित कार्यक्रम करने का निर्देश दिया है. जिला सूचना एवं जन संपर्क विभाग के द्वारा दर्जनों फ्लैक्स बोर्ड बनवा कर लोगों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाया जा रहा है. शिक्षा विभाग द्वारा भी सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर प्रतियोगिता करने का निर्णय लिया गया है. कार्यक्रमों में समन्वय बनाने का जिम्मा जिला परिवहन पदाधिकारी को दिया गया है. आज पहुंचेंगे अतिपिछड़ा आयोग के अध्यक्ष नवादा (नगर). अतिपिछड़ा आयोग के अध्यक्ष रामरतन मंडल सदस्य प्रमोद सिंह चंद्रवंशी, रजिया कामिल अंसारी व राम दयाल महतो मंगलवार की देर शाम नवादा पहुंचेंगे. वह 13 जनवरी को विभिन्न अधिकारियों के साथ में बैठक कर पिछड़ा समाज के लिए किये जा रहे कार्यों की जानकारी लेंगे. जननायक कर्पूरी छात्रावास निर्माण पर भी चर्चा करेंगे. पुण्यतिथि पर दी गयी श्रद्धांजलि नवादा (सदर). नरहट निवासी समाजसेवी पारसनाथ की 25वीं पुण्यतिथि पर सोमवार को श्रद्धांजलि दी गयी. गया व नवादा व्यवहार न्यायालय में कार्य करने वाले उनके परिजनों ने भी उनको नमन किया. इस मौके पर उनके पुत्र रामअनुग्रह नारायण सिन्हा, पौत्र डॉ राकेश कुमार, डॉ राजेश कुमार, डॉ पंकज कुमार सिन्हा, अमरेश कुमार, संजय कुमार सिन्हा, अंजय कुमार सिन्हा, मनीष कुमार सिन्हा, संदीप कुमार, ऋषभ राकेश आदि मौजूद थे. इलाज के अभाव में हुई मौत के मामले में पीएमओ ने लिया संज्ञान नवादा (सदर). काशीचक प्रखंड में सड़क हादसे के दौरान घायल दो व्यक्तियों की इलाज के अभाव में हुई मौत के मामले में प्रधानमंत्री कार्यालय ने संज्ञान लेते हुए अधिनस्थ विभाग को कार्यवाई के लिए लिखा है. काशीचक प्रखंड के खखरी निवासी दीपक कुमार रिंकू द्वारा भेजे गये पत्र पर संज्ञान लेते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से कार्रवाई होने संबंधी सूचना पत्र के माध्यम से आवेदक को दी है. गौरतलब है कि काशीचक पीएचसी में सही समय पर उपचार नहीं मिलने के कारण दुर्घटना में घायल दो व्यक्तियों की मौत हो गयी थी. इस मामले को लेकर दीपक कुमार रिंकू ने तीन दिनों का अनशन भी किया था. प्रधानमंत्री कार्यालय ने प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव को इस संबंध में पत्र भेज कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. बड़े बकायेदारों के खिलाफ कार्रवाई शुरू नगर पर्षद की सूची में पूर्व विधायक व रामजनकी मंदिर ठाकुरबाड़ी भी फोटो-9 प्रतिनिधि, नवादा (सदर) नगर पर्षद ने बड़े होल्डिंग टैक्स बकायेदारों के खिलाफ कार्रवाई करना शुरू कर दिया है. नगर पर्षद ने सोमवार को 16 वार्डों के 84 ऐसे बड़े बकायेदारों की सूची जारी की है, जो वर्ष 1997-98 से चालू वित्तीय वर्ष तक टैक्स का भुगतान नहीं किये हैं. विभाग ने बड़े बकायेदारों के खिलाफ पहले चरण में नोटिस भेजना शुरू कर दिया है. विभाग ने कहा है कि 15 दिनों के अंदर टैक्स का भुगतान नहीं किये जाने पर बिहार नगरपालिका संपत्ति कर नियमावली, 2013 के अनुसार नगर पर्षद द्वारा बकायेदारों की चल व अचल संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई की जायेगी. सबसे बड़े बकायेदारों में विभाग ने प्रसाद बिगहा निवासी पुना साव के बेटा बुलकन साव को सबसे ऊपर रखा है. इन पर होल्डिंग टैक्स के रूप में 35,590 रुपये बकाया है. इसी तरह राजेंद्र नगर के विजय चौहान की पत्नी चमेली देवी पर भी 35,505 रुपये, न्यू एरिया अलखदेव सिंह के बेटा अनिरूद्ध सिंह पर 45,188 रुपये, शीतल भवन पर 43,760 रुपये, न्यू एरिया चौरिसया कॉलोनी हरिलाल चौरसिया पर 30,462 रुपये, न्यू एरिया अमृत प्रसाद की पत्नी शारदा देवी के मकान पर 38,565 रुपये, न्यू एरिया के भूवन मंडल की पत्नी पुनावती देवी के भवन पर 73,920 रुपये, न्यू एरिया के बाबूराम मिश्रा के बेटा सौखी मिश्र के भवन पर 34,878 रुपये, गढ़ पर के रामशरण प्रसाद के बेटा मिथिलेश प्रसाद के भवन पर 26,158 रुपये, सावित्री देवी के भवन पर 26,441 रुपये, मुसलिम रोड निवासी मोती लाल के बेटा राजबहादुर के भवन पर 34,419 रुपये होल्डिंग टैक्स के रूप में बकाया है. विजय बाजार स्थित एचपी गृयके, हृदय प्रसाद गृयगे के पुत्र उदेश्वर प्राद गृयगे के भवन पर वर्ष 1992-93 से ही 38,367 रुपये बाकी है. नवादा के पूर्व विधायक नरेंद्र कमार के भवन पर 1,27,501 रुपये व अस्पताल रोड स्थित राम जानकी मंदिर ठाकुरबाड़ी पर 1,78,950 रुपये बाकी है. इसी तरह रामनगर के शांति लाल यादव के पुत्र सुरेंद्र कुमार पर भी 1,07,049 रुपये च अमृत साव के पुत्र गोविंद साव पर 97,876 रुपये बकाया है. जमा नहीं करने पर जब्त होगी संपति नगर पर्षद टैक्स वसूली को लेकर काफी गंभीर है. वर्ष 1992-93 से ही टैक्स भुगतान नहीं करनेवाले मकान मालिकों के खिलाफ संपति कर नियमावली के तहत उनकी चल-अचल संपत्ति जब्त की जायेगी. कृष्ण मुरारी, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पर्षद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें