21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाल श्रम रोकने में समाज की भूमिका अहम

बाल श्रम रोकने में समाज की भूमिका अहमबाल श्रम उन्मूलन व बाल श्रम अधिनियमों पर हुई चर्चाफोटो-2नवादा (नगर). श्रम विभाग द्वारा लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से कार्यशाला सह सेमिनार का आयोजन रविवार को नगर भवन में किया गया. कार्यक्रम में बाल श्रम उन्मूलन व विभिन्न प्रकार के मजदूर अधिनियमों पर चर्चा हुई. कार्यक्रम […]

बाल श्रम रोकने में समाज की भूमिका अहमबाल श्रम उन्मूलन व बाल श्रम अधिनियमों पर हुई चर्चाफोटो-2नवादा (नगर). श्रम विभाग द्वारा लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से कार्यशाला सह सेमिनार का आयोजन रविवार को नगर भवन में किया गया. कार्यक्रम में बाल श्रम उन्मूलन व विभिन्न प्रकार के मजदूर अधिनियमों पर चर्चा हुई. कार्यक्रम की शुरुआत श्रम अधीक्षक जागृति प्रभात ने दीप जलाकर किया. उन्होंने कहा कि बाल श्रम एक मानवीय कलंक है, जिसे सबको मिल कर दूर करने की जरूरत है. यह समाज के लिए एक अभिशाप है. इसे मिटाने के लिए संकल्पित भाव से कार्य करना होगा. कार्यक्रम में बाल श्रम उन्मूलन के लिए चलाये जा रहे कार्यों की जानकारी दी गयी. श्रम अधीक्षक ने कहा कि बाल श्रम को रोकने के लिए कई कानून बने हैं, लेकिन जब तक समाज की सोच इसके प्रति सकारात्मक नहीं बनेगी यह कार्य हो पाना संभव नहीं दिख पाता है. कार्यक्रम में मुखिया संघ के अध्यक्ष निरंजन कुमार उर्फ पप्पू सिंह ने कहा कि इस प्रकार के कार्यशाला का आयोजन लगातार होना चाहिए. बाल श्रम के साथ ही जिले से पलायन करनेवाले मजदूरों को रोकने के लिए सरकारी स्तर पर बड़े पहल करने की जरूरत है. कार्यक्रम में मजदूरों के हितों की रक्षा के लिए चलायी जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी. नगर भवन में यह कार्यक्रम प्रदेश सरकार के निर्देश पर आयोजित किया गया था. कार्यक्रम में कई जन प्रतिनिधियों ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. कार्यक्रम में प्रखंड प्रमुख चंद्रिका यादव, दिनेश अकेला, नरेंद्र सिंह, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी बबलु कुमारी, किशोरी रविदास, अशोक सिन्हा, दीपक कुमार, रेणु कुमारी, अनुराधा कुमारी, अजय कुमार, वसीमुल हक, अशोक पांडेय, रोहित कुमार आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें