Advertisement
सरकार की नीतियों के खिलाफ बंद रहे बैंक
नवादा (नगर) : ऑल इंडिया बैंक इंप्लाय एसोसिएशन (एआइबीइए) के आह्वान पर जिले में एसबीआइ व ग्रामीणों बैंकों को छोड़कर शेष सभी बैंकों की शाखाएं बंद रही. केंद्र सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ बैंक इंप्लाय नाराज दिखे. शुक्रवार को बैंकों के शाखाओं में तालाबंदी कर बैंक कर्मियों ने बैंक के आगे प्रदर्शन भी किया. […]
नवादा (नगर) : ऑल इंडिया बैंक इंप्लाय एसोसिएशन (एआइबीइए) के आह्वान पर जिले में एसबीआइ व ग्रामीणों बैंकों को छोड़कर शेष सभी बैंकों की शाखाएं बंद रही. केंद्र सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ बैंक इंप्लाय नाराज दिखे. शुक्रवार को बैंकों के शाखाओं में तालाबंदी कर बैंक कर्मियों ने बैंक के आगे प्रदर्शन भी किया.
बैंक अधिकारियों ने कहा कि सरकार बैंकों का प्राइवेटाइजेशन कर रही है. सभी बैंकों के 30 से 40 प्रतिशत तक के शेयर प्राइवेट कंपनी को देने की योजना चल रही है. देश के वित्तीय गतिविधियों को संचालित करने वाले बैंकों को प्रभावित करने का कुचक्र चल रहा है. सरकार द्वारा 10वां वेतन समझौता अक्तूबर, नवंबर माह से लागू किया.
लेकिन, यह भी आधा अधूरा है. बैंक कर्मियों ने सरकार द्वारा बहाली में भेदभाव की नीति का भी पूरजोर विरोध किया. बैंकों में आउट सोर्सिंग बंद करने की मांग उठायी गयी. एआइबीइए के आह्वान पर बैंकों के बंदी का असर शुक्रवार को देखने को मिला. पीएनबी की सभी शाखाओं के अलावा केनरा बैंक, आइडीबीआइ सहित सभी बैंकों की शाखाएं बंद रही.
इधर, बैंकों के बंदी से उपभोक्ता परेशान दिखें.
शुक्रवार को बैंक बंद होने से लगातार तीन दिनों के बैंक बंदी लोगों को झेलनी पड़ रही है. शुक्रवार को हड़ताल के कारण बैंक बंद रहे. जबकि, शनिवार को माह के द्वितीय शनिवार व रविवार की छुट्टी को मिलाकर लगातार तीन दिनों तक बैंक बंद रहेंगे. बैंक में हड़ताल के कारण लोग अपने जरूरी कामों के लिए रुपये निकालने व जमा करने के लिए भटकते रहे.
अन्य बैंकों के बंद रहने के कारण एसबीआइ की शाखा में भीड़ देखी गयी. उपभोक्तओं ने कहा कि सरकार के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन का असर आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है. बैंकिंग सेवा ठप रहने से कई कारोबारी भी प्रभावित रहे. उधर, केनरा बैंक के सहायक सौरभ रंजन ने बताया कि स्टेट बैंक के अनुसंगी बैंकों में 10 वें वेतन समझौता का उल्लंघन कर कैरियर प्रोग्रेसिव स्कीम को जबरदस्ती लागू किये जाने के विरोध में बैंक यूनियन द्वारा यह हड़ताल किया गया. बैंक कर्मचारियों के बुलंद आवाज में कुटनीतियों के विरोध झलका. प्रबंधन के साथ कई वार्तालाप के बाद भी लिये गये निर्णय को अमलीजामा नहीं पहनाये जाने के कारण बैंक कर्मियों द्वारा लगातार हड़ताल किया जा रहा है.
अकबरपुर प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड में संचालित सभी बैंक कर्मी हड़ताल पर रहे. हड़ताल पर रहने से आमलोग व व्यवसाय वर्ग के लोग काफी परेशान रहे. अब बैंक सोमवार को खुलेगें.
रजौली प्रतिनिधि के अनुसार, शुक्रवार से बैंक का कामकाज तीन दिनों के लिए पूरी तरह से बंद रहेगा. शुक्रवार को एसोशिएसन की ओर से किया हड़ताल किया गया. दूसरा दिन सेकेंड सटरडे व तीसरा दिन रविवार रहने पर भी बैंक बंद रहेगा.
कौआकोल प्रतिनिधि के अनुसार, ऑल इंडिया बैंक इंपलाइज एसोसिएशन व स्टेट सेक्टर बैंक इंपलाइज एसोसिएशन की अपील पर शुक्रवार को कौआकोल में बैंक कर्मी हड़ताल पर रहे. इससे ग्राहकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement