22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चे खायेंगे अल्बेंडाजोल की गोली

नवादा (नगर) : राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर जिले के लगभग पांच लाख बच्चों को अल्बेंडाजोल की गोली खिलायी जायेगी. बच्चों के शरीर में कृमि होने के कारण उनका शारीरिक व बौद्धिक विकास रूक जाता है. राज्य स्वास्थ्य परियोजना के तहत स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में पड़नेवाले बच्चों को यह दवा दी जानी […]

नवादा (नगर) : राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर जिले के लगभग पांच लाख बच्चों को अल्बेंडाजोल की गोली खिलायी जायेगी. बच्चों के शरीर में कृमि होने के कारण उनका शारीरिक व बौद्धिक विकास रूक जाता है. राज्य स्वास्थ्य परियोजना के तहत स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में पड़नेवाले बच्चों को यह दवा दी जानी है.
10 फरवरी को कृमि मुक्ति दिवस मनाया जायेगा. इसके अलावायदि कोई बच्चा छूट जाता है, तो 15 फरवरी को मॉकअप दिवस मना कर छूटे बच्चों को दवा खिलायी जानी है. अभियान की सफलता को लेकर शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग व आइसीडीएस की संयुक्त कार्यशाला टीचर ट्रेनिंग हॉल में किया गया. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार ने बताया कि एक से 19 साल तक के बच्चों को यह दवा खिलायी जायेगी. एक से दो वर्षीय बच्चे को आधी गोली पानी में घोल कर देना है. दो से छह वर्षीय बच्ची को एक गोली पानी में घोल कर देना है.
जबकि, छह से 19 वर्षीय बच्चों को एक गोली चबा कर पानी के साथ लेना है. उन्होंने बताया कि सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में सेविका द्वारा व स्कूलों में प्रधानाध्यापक के नेतृत्व में बच्चों को दवा खिलाया जाना है.
बैठक में सर्वशिक्षा अभियान के डीपीओ डॉ राम कुंवर राम ने कहा कि स्कूलों में अल्बेंडाजोल की दवा खिलाने के लिए सभी स्कूलों को प्रधानाध्यापकों को प्रशिक्षित किया जायेगा. उन्होंने कहा कि स्कूल में दवा खिलाने के लिए काउंटर बनाये जायेंगे. साफ पानी की व्यवस्था बच्चों के लिए होगी. इसके लिए कार्यक्रम से एक सप्ताह पहले विशेष जागरूकता अभियान भी चलाया जायेगा.
उपस्थिति पंजी में दवा खाने वाले बच्चों के नाम के आगे टिक लगाना है व जो बच्चे 10 फरवरी को दवा खाने से चुक जायेंगे, उन्हें 15 फरवरी को मॉकअप दिवस के रूप में दवा खिलाना है. कार्यक्रम में पहुंचे सिविल सर्जन श्रीनाथ प्रसाद ने कहा कि बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास के लिए उसे कृमि मुक्त होना जरूरी है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा यह बड़ा पहल किया जा रहा है.
इसमें सभी विभागों का समन्वय बेहतर होना जरूरी है. कार्यशाला में सभी प्रखंडों के सीडीपीओ, बीइओ, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी आदि ने भाग लिया. बैठक में लेखा योजना के डीपीओ चिंता कुमारी, कार्यक्रम के जिला समन्वयक गोपाल कुमार आदि अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें