विधायक की पहल पर सफाई अभियान में तेजी शहर में स्वच्छता अभियान के तहत युद्ध स्तर पर चल रहा कार्यक्रमनवादा (सदर). स्थानीय विधायक राजबल्लभ प्रसाद की ओर से शहर को चकाचक बनाने की योजना के तहत चलाये जा रहे सफाई अभियान को पंख लग रहे हैं. शहर के सभी मुख्य मार्गों के साथ-साथ गलियों की सफाई अभियान भी तेज गति से किया जा रहा है. विधायक के निर्देश पर सफाई कर्मियों द्वारा सड़क को साफ रखने के साथ-साथ सड़क किनारे पड़े धूल के ढेर को भी हटाया जा रहा है. मजदूर सामुदायिक समिति के प्रभारी दिनेश कुमार अकेला ने बताया कि स्वच्छता अभियान के तहत डेढ़ सौ से अधिक सफाई कर्मी प्रतिदिन शहर में सुबह से दोपहर तक सड़कों की सफाई कर रहे है. केंदुआ स्थित सूरज पेट्रोल पंप से लेकर मेन रोड पार नवादा, अंसार नगर स्थित विजय पेट्रोल पंप तक सफाई की जा रही है. पार नवादा के गया बस स्टैंड से शोभिया मंदिर तक, प्रजातंत्र चौक से अस्पताल रोड होते हुए तीन नंबर बस स्टैंड तक, इंदिरा चौक से स्टेशन रोड, लाल चौक, कलाली रोड, गढ़ पर रोड होते हुए गोंदापुर बाईपास तक सफाई की जा रही है. इधर, थाना रोड कचहरी रोड, विजय बाजार के साथ ही पार नवादा के कई मुहल्लों में साफ-सफाई अभियान किया जा रहा है. नगर पर्षद में वर्षों से कार्यरत सफाई कर्मियों की लापरवाही के कारण शहर के नारकीय स्थिति के बाद स्थानीय विधायक राजबल्लभ प्रसाद ने व्यक्तिगत निधि से शहर को साफ-सुथरा करने का निर्णय लिया. इसके तहत इस अभियान की शुरुआत की गयी. 10 दिनों में ही सफाई व्यवस्था का बदलाव सड़कों पर देखने को मिल रहा है. स्वच्छता अभियान में पांच सुपरवाईजर, पांच जमादार, 150 मजदूर के साथ ही दो ट्रैक्टर, एक अर्थमूवर, 10 ट्रॉली प्रतिदिन लगे हुए हैं. सफाई अभियान को सफल बनाने को लेकर विधायक राजबल्लभ प्रसाद द्वारा सुरेंद्र कुमार उपाध्याय व दिनेश कुमार अकेला को जिम्मेवारी सौंपी है. 25 जनवरी तक सफाई अभियान का पहला चरण पूरा कर लिया जायेगा. प्रत्येक सड़कों व गलियों में हो रही सफाई का असर देखने को मिल रहा है. 26 जनवरी के बाद दूसरे चरण की शुरुआत होगी. इस अभियान में लोगों से अपने-अपने घरों के कूड़ों कचरों को डस्टविन में फेंकने व अभियान से जुड़े ट्रॉली में रखने के लिए अपील की जायेगी. शहर को साफ रखने का किया जा रहा प्रयास शहर को साफ रखने का प्रयास किया जा रहा है. स्थानीय लोगों का सहयोग मिला तो इस अभियान को और भी गति प्रदान की जायेगी. नगर पर्षद की कुव्यवस्था के कारण शहर में सफाई समुचित नहीं हो पा रही थी. इस अभियान से शहर को साफ रखने का प्रयास किया जा रहा है. राजबल्लभ प्रसाद, विधायक, नवादा विधान सभा
BREAKING NEWS
विधायक की पहल पर सफाई अभियान में तेजी
विधायक की पहल पर सफाई अभियान में तेजी शहर में स्वच्छता अभियान के तहत युद्ध स्तर पर चल रहा कार्यक्रमनवादा (सदर). स्थानीय विधायक राजबल्लभ प्रसाद की ओर से शहर को चकाचक बनाने की योजना के तहत चलाये जा रहे सफाई अभियान को पंख लग रहे हैं. शहर के सभी मुख्य मार्गों के साथ-साथ गलियों की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement