31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कई प्रत्याशी बदलेंगे क्षेत्र

कई प्रत्याशी बदलेंगे क्षेत्र पांच तक जिला स्तर पर पूरा होगा आरक्षण का काम पंचायत चुनाव के लिए नये आरक्षण प्रक्रिया से कई सीटों में बदलाव के संकेतसभी सीटों पर 50 प्रतिशत तक दिया जाना है आरक्षणफोटो-1प्रतिनिधि, नवादा (सदर)त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर आरक्षण रोस्टर तैयार करने का काम तेजी से हो रहा है. पांच […]

कई प्रत्याशी बदलेंगे क्षेत्र पांच तक जिला स्तर पर पूरा होगा आरक्षण का काम पंचायत चुनाव के लिए नये आरक्षण प्रक्रिया से कई सीटों में बदलाव के संकेतसभी सीटों पर 50 प्रतिशत तक दिया जाना है आरक्षणफोटो-1प्रतिनिधि, नवादा (सदर)त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर आरक्षण रोस्टर तैयार करने का काम तेजी से हो रहा है. पांच जनवरी तक जिला स्तर पर आरक्षण का काम पूरा कर लेने कर निर्देश आयोग द्वारा दिया गया है. जिलास्तर पर प्रखंडवार कमेटी बनाकर सीटों के आरक्षण के लिए कवायद की जा रही है. मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, पंच, वार्ड पार्षद जैसे प्रत्याशियों के लिए आरक्षण रोस्टर बनाने का काम जिला मुख्यालय में कैंप लगाकर कराया जा रहा है. वहीं, जिला पर्षद के लिए रोस्टर बनाने का काम अलग से हो रहा है. सभी 187 पंचायतों में जिला पर्षद के 25, पंचायत समिति सदस्य के 254, मुखिया के 187, सरपंच के 187, वार्ड पार्षद के 2527 व पंच के लिए 2527 पदों पर चुनाव कराया जाना है. इसके लिए जिला स्तर पर सभी पदों के लिए आरक्षण रोस्टर तैयार किया जा रहा है. सभी पदों में अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ी जाति व महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण निर्धारित किये गये हैं. इसके आधार पर नये रोस्टर बनाने का काम चल रहा है. नये रोस्टर के निर्धारण के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशानुसार सीटों का आरक्षण रोस्टर तैयार किया जा रहा है. विभागीय सूत्रों की माने, तो रोस्टर तैयार करने का काम लगभग पूरा कर लिया गया है. इसमें कमी बेसी के आधार पर थोड़ा बहुत संशोधन किया जा रहा है. सभी प्रखंडों से बीडीओ द्वारा नामित दो-दो पदाधिकारियों द्वारा आयोग के निर्देशानुसार आरक्षण रोस्टर तैयार किया गया है. जिला पर्षद सदस्य, मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड पार्षद, पंच आदि पदों के लिए रोस्टर बनाये गये हैं. इनमें पहले से आरक्षित सीटों में 90 प्रतिशत से अधिक बदलाव किया गया है. नियमानुसार पहले से आरक्षित सीटों के स्थान पर नये सीटों को आरक्षित किया गया है. जहां वरीयता क्रम के अनुसार अनुसूचित जाति व पिछड़ी जाति का जनसंख्या निर्धारित है. इसके लागू होने के बाद कई प्रत्याशियों का वर्तमान निर्वाचन क्षेत्र भी बदलने की संभावना है़ विकास भवन में लगा कैंप समाहरणालय स्थित विकास भवन में बीडीओ द्वारा नामित अधिकारियों द्वारा आरक्षण रोस्टर तैयार किया जा रहा है. इस आरक्षण रोस्टर के अनुसार सभी पदों के लिए अनुसूचित जाति, पिछड़ी जाति व सामान्य जाति के सीटों का निर्धारण किया जायेगा. नामित अधिकारियों द्वारा तैयार रोस्टर को डीएम से अनुमति मिलने के बाद आयोग के पास भेजा जायेगा. जहां से अनुमोदन होने के बाद इसे सार्वजनिक किया जायेगा. नये आरक्षण को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है. पहले से आरक्षित सीटों पर जीते प्रत्याशियों की चिंता बढ़ी हुई दिख रही है. सीटों के फेर बदल के कारण कई निर्वाचित जन प्रतिनिधियों को अपनी सीट गवानी पड़ेगी. विभागीय स्तर पर चल रहा कामआरक्षण सूची बनाने के लिए समाहरणालय में जोर-शोर से काम चल रहा है. इसकी औपचारिक प्रकाशन आयोग की अनुमति मिलने के बाद ही किया जायेगा. चुनाव लड़ने को उत्सुक प्रत्याशियों व उनके समर्थकों की भीड़ पंचायत राज कार्यालय एवं अन्य कार्यालयों में आरक्षण सीट की जानकारी लेने के लिए देखी जा सकती है. लोगों में अपने सीट के बारे में जानकारी लेने को लेकर काफी उत्सुकता दिख रही है. आरक्षण रोस्टर के बारे में तरह-तरह की चर्चाएं भी इन दिनों सुनने को मिल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें