देशरत्न का जयंती समारोह आयोजित
नवादा : वरीय नागरिक संघ व मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को देश के पहले राष्ट्रपति देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती मनायी गयी. इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे संघ के अध्यक्ष डॉ एसएन शर्मा ने कहा कि डॉ राजेंद्र प्रसाद स्वतंत्रता सेनानी, मानवतावादी प्रतिभावान नवरत्न के रूप में आज भी जाने जाते हैं.
संविधान के निर्माण में भी इनकी अहम भूमिका थी. उन्होंने कहा कि बिहार वासियों के लिए गौरव की बात है कि बिहार के लाल को देश का पहला राष्ट्रपति बनने का सौभाग्य मिला. आज वे नहीं हैं, लेकिन देश को उनके जैसे महापुरुष की जरूरत है, जो देश की मर्यादा को सुरक्षित रख सके. इस दौरान उन्होंने विकलांग दिवस पर विकलांगों को नौकरी में 10 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग की.
मौके पर उपस्थित सदस्यों ने डॉ राजेंद्र प्रसाद की तसवीर पर माल्यार्पण कर उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला. मौके पर ई धनेश्वर प्रसाद यादव, सरयुग प्रसाद सिंह, कार्यानंद शर्मा, राम शरण प्रसाद सिंह, शारदा पांडेय, गोपाल शरण, गौरी शंकर प्रसाद आदि लोग मौजूद थे.
विचारों को करें आत्मसात
नवादा. नगर के सेठ सागर मल अग्रवाल महिला महा विद्यालय व अग्रवाल इवनिंग कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को देश के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती धूम धाम से मनायी गयी.
इसकी अध्यक्षता इवनिंग कॉलेज के प्राचार्य डॉ कमारी अंजना ने की. उन्होंने कहा कि आज के परिवेश में उनके विचारों को आत्मसात करने की जरूरत है. मौके पर सेठ सागरमल महिला महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो मंजू सिन्हा, प्रो रोहित सिन्हा, ताकिर शहंशाह, अनूप कुमार सिन्हा, सुधा कुमारी, अनिल कुमार सिन्हा, कमल कोमल दीक्षित, हरि ठाकुर, मकेश्वर शर्मा, अरविंद कुमार, विमल नारायण, आशुतोष कुमार राउत, संजय पांडेय, रश्मि गुप्ता, प्रमोद कुमार, प्रो कमारी नीता तथा अगस्त कुमार राउत आदि मौजूद थे. रोह प्रतिनिधि के अनुसार, कांग्रेस कमेटी प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को देश के पहले राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती समारोह आयोजित की गयी.
इस दौरान उपस्थित लोगों ने डॉ राजेंद्र प्रसाद की तसवीर पर माल्यार्पण कर उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला. समारोह की अध्यक्षता कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष मो मुसलिम ने की. मौके पर डॉ एमएस आलम, बदरी नारायण पाठक, मीना देवी, सुरेश आजाद समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.