असुविधाओं के बीच हो रही पढ़ाईकॉमन रूम व शौचालय की कमी से जूझना पड़ रहा गायत्री युगल इंटर स्कूल के विद्यार्थियों को फोटो-1प्रतिनिधि, नारदीगंज प्रखंड के गायत्री युगल इंटर स्कूल डोहड़ा में सुविधाओं की काफी कमी है. विद्यालय में कॉमन रूम नहीं होने के कारण छात्र व छात्राओं दोनों को परेशानी होती है. छात्राओं के लिए अलग से शौचालय की व्यवस्था भी नहीं है. इंटर स्कूल डोहड़ा में करीब एक हजार बच्चों का नामांकन है. इसमें नौवीं कक्षा में दो सौ से अधिक, 10वीं कक्षा में 370 विद्यार्थी, 11वीं में 180 व 12वीं कक्षा में 190 विद्यार्थियों का नामांकन है. इनमें छात्राओं की संख्या अधिक है. इसके बाद भी विद्यालय में शौचालय की समुचित व्यवस्था नहीं है. छात्राओं का कहना है कि विद्यालय में हम लोगों के लिए कॉमन रूम की व्यवस्था नहीं होने के कारण हम पढ़ाई पर प्रतिकूल असर पड़ता है. साथ ही शौचालय की अलग से व्यवस्था नहीं होने के कारण हमलोगों के साथ विभिन्न प्रकार की समस्याएं बनी रहती है.बोले बच्चेकॉमन रूम की कमी है. इसकी व्यवस्था होती तो हम लोगों के लिए अच्छा होता. इसके अभाव में खाली समय में काफी परेशानी होती है. खूले मैदान में लोगों को बैठना होता है.कुंदन कुमार, 10वीं कक्षाविद्यालय में एक ही शौचालय होने के कारण हम लोगों के सामने ढेर सारी समस्या रहती है. एक से दूसरे पीरियड के बीच कम समय होने के कारण इसका यूज नहीं हो पाता है.सोनी कुमारी, 10वीं कक्षाकॉमन रूम व शौचालय का हमारे पढ़ाई जीवन में खास महत्व है. इससे हममें कौशल का विकास होता है. अपनी समस्याओं को साझा करने में सहायता मिलती है. नीशा कुमारी, 10वीं कक्षाहम सभी शिक्षा विभाग से आशा करते हैं कि हमारी मूलभूत सुविधाओं पर ध्यान देकर कॉमन रूम व छात्राओं के लिए अलग से शौचालय की व्यवस्था कराये. स्कूल प्रबंधन भी इस दिशा में सक्रिय हो.अंशु कुमारी, 10वीं,कक्षाबोले प्राचार्यइस संबंध में विभाग को जानकारी दी गयी है. बालिकाओं के लिए अलग से शौचालय की व्यवस्था तथा कॉमन रूम होता तो बच्चों में और निखार आता. इनकी समस्याओं से वरीय अधिकारियों को अवगत कराया गया है.कृष्णनंदन प्रसाद यादव, प्रधानाचार्य
BREAKING NEWS
असुविधाओं के बीच हो रही पढ़ाई
असुविधाओं के बीच हो रही पढ़ाईकॉमन रूम व शौचालय की कमी से जूझना पड़ रहा गायत्री युगल इंटर स्कूल के विद्यार्थियों को फोटो-1प्रतिनिधि, नारदीगंज प्रखंड के गायत्री युगल इंटर स्कूल डोहड़ा में सुविधाओं की काफी कमी है. विद्यालय में कॉमन रूम नहीं होने के कारण छात्र व छात्राओं दोनों को परेशानी होती है. छात्राओं के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement