मनरेगा की जांच में मिली गड़बड़ी कुलना पंचायत में पहुंची सात सदस्यीय टीम अकबरपुर. प्रखंड के कुलना पंचायत में बुधवार को मनरेगा योजना अंतर्गत क्रियान्वित सभी योजनाओं के गुणवत्ता की जांच जिला स्तर पर बनायी गयी सात सदस्यी टीम द्वारा किया गया. जांच दल के पदाधिकारियों ने मनरेगा योजना से कुलना पंचायत के विभिन्न स्थलों पर कराये गये योजनाओं की जांच की. जांच के क्रम में काफी अनियमितताएं पायी गयी. कहीं कार्य स्थल पर योजना समाप्त होने के बाद बोर्ड नहीं लगाया गया, तो कहीं कराये गये कार्य की गुणवत्ता पर ही सवालिया निशान खड़े हो गये. हद तो तब हो गयी जब अशोक सिंह के घर के पास बने साईडवाल की जांच करने जिला पंचायती राज पदाधिकारी सतीश चंद्र झा पहुंचे. उन्होंने कराये गये योजना पर ही सवाल खड़ा कर दिया और कहा कि साईड वाल बनाने के लिए मुखिया द्वारा काफी मोटे-मोटे दीवार को खड़ा कर रुपये की लूट की गयी है. साईडवाल के लिए इतने मोटे दीवार की कोई आवश्यकता ही नही है. उन्होंने यह भी कहा कि वहीं उस स्थल पर एक तरफा साईडवाल बनाने का भी कोई औचित्य नहीं है. उपर से कार्य समाप्ति के बाद कार्य स्थल पर बोर्ड लगाया गया जो गलत है. दूसरी ओर कुलना गांव में पुल से लेकर नदी तक मिट्टी भराई व ईट सोलिंग जिसका योजना संख्या 20 की जांच करने वरीय उपसमाहमर्ता मुकेश रंजन व सहायक अभियंता पथ प्रमंडल नवादा कृष्णनंदन सिंह पहुंचे. जांच के क्रम में उन्होंने देखा कि मुखिया द्वारा कार्य को छुपाने के लिए विधायक फंड से पीसीसी की ढलाई कर दी गयी, तो मनरेगा से बनाये गये बोर्ड पर योजना संख्या पर गलत लिखा पाया. सोलिंग भी मनमाने तरीके से करा रुपये की लूट की गयी. उन्होंने इसके लिए मनरेगा में कार्यरत कनीय अभियंता परवेज अख्तर को जमकर डांट-फटकार लगायी. उन्होंने यह भी कहा कि एक ही समय में एक स्थल पर विभिन्न योजनाओं से कार्य करना सही नहीं है. वहीं इन जांचों से स्पष्ट हैं कि कुलना पंचायत में मनरेगा योजना में पीओ, जेई, पीटीए व मुखिया की मिली भगत से जमकर लूटपाट किया गया हैं. जांच पदाधिकरियों से पूछे जाने पर उन्होंने कुछ भी बोलने से इंकार किया. बलिया बुजुर्ग पंचायत में योजनाओं में मुखिया पीओ से मिल कर जमकर लूटपाट मचाया है. अगर इस पंचायत में जांच की गयी पंचायत में लूट पाट की पोल खुल सकती है.
BREAKING NEWS
मनरेगा की जांच में मिली गड़बड़ी
मनरेगा की जांच में मिली गड़बड़ी कुलना पंचायत में पहुंची सात सदस्यीय टीम अकबरपुर. प्रखंड के कुलना पंचायत में बुधवार को मनरेगा योजना अंतर्गत क्रियान्वित सभी योजनाओं के गुणवत्ता की जांच जिला स्तर पर बनायी गयी सात सदस्यी टीम द्वारा किया गया. जांच दल के पदाधिकारियों ने मनरेगा योजना से कुलना पंचायत के विभिन्न स्थलों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement