31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर दरवाजे पर पहुंच रही ट्रॉली

हर दरवाजे पर पहुंच रही ट्रॉली शहर को चकाचक रखने में नगर पंचायत ने की लोगों से सहयोग की अपील बढ़ाये गये सफाई कर्मी, हर वार्ड में चार-पांच सफाईकर्मी फोटो- 15प्रतिनिधि, हिसुआशहर को साफ व स्वच्छ रखने में नगर पंचायत ने बेहतर पहल की है़ सुबह-सुबह हर वार्ड के सभी घरों के दरवाजे पर कूड़े […]

हर दरवाजे पर पहुंच रही ट्रॉली शहर को चकाचक रखने में नगर पंचायत ने की लोगों से सहयोग की अपील बढ़ाये गये सफाई कर्मी, हर वार्ड में चार-पांच सफाईकर्मी फोटो- 15प्रतिनिधि, हिसुआशहर को साफ व स्वच्छ रखने में नगर पंचायत ने बेहतर पहल की है़ सुबह-सुबह हर वार्ड के सभी घरों के दरवाजे पर कूड़े का ट्रॉली लेकर सफाईकर्मी पहुंच रहे हैं. कूड़ा-कचरा मांग-मांग कर ले जा रहे हैं. नगर पंचायत की इस पहल से क्षेत्र के लोगों में खुशी है. नगर पंचायत अध्यक्ष व कार्यपालक पदाधिकारी ने क्षेत्र के लोगों से शहर को साफ-सुथरा रखने में सहयोग की अपील की है़ सभी 17 वार्डों में यह पहल शुरू की गयी है़ हरेक वार्ड में दो-दो ट्राॅली दिया गया है व चार या पांच कर्मचारी लगाये गये हैं. इसके साथ ही नगर पंचायत में सफाई कर्मियों की संख्या 52 हो गयी है़ पहले से 45 सफाईकर्मी काम कर रहे थे़ इसके अलावा नगर पंचायत जगह-जगह कूड़ेदान पहले से रखा गया है़ कचरा ढोने का काम दो ट्रैक्टरों से किया जा रहा है़ घर से कचरा उठा कर ले जाने की पहल पर उपेंद्र कुमार पथिक, युगल किशोर सिंह, राजीव लोचन, राजकुमार प्रसाद, जयंत कुमार लाल, सुनील कुमार, डॉ अरुण कुमार, चंद्रिका प्रसाद आदि ने सराहना की है़ हालांकि, इसके बावजूद भी शहर में साफ-सफाई को लेकर शिकायतें भी है़ मेन रोड की सब्जी मंडी, अस्पताल के समीप, पांचू खनकनापुर आदि स्थानों पर गंद्गी का जमाव रहता है़ बोले जिम्मेवार नगर पंचायत को साफ-सुथरा रखने की पहल की जा रही है. लेकिन इसमें क्षेत्र के लोगों के सहयोग की जरूरत है़ कूड़ा ट्राॅली में दिया जाये, कूड़ेदान में फेंका जाये व कर्मियों की कोताही की शिकायत भी पहुंचायी जाये.शोभा देवी, नगर पंचायत अध्यक्षनगर पंचायत में सफाई कर्मी बढ़ा दिये गये हैं. कूड़ेदान भी दुरुस्त रखा जा रहा है़ सफाई की स्थिति की रोज मॉनीटरिंग की जा रही है़ सभी से सहयोग की अपील है. सुनील कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें