नवादा : जिले के 2013 में मैट्रिक पास अल्पसंख्यक विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना की राशि का वितरण 16 को स्कूलों में कैंप लगा होगी. इसके लिए छात्र–छात्राओं को एडमिशन रसीद, बैंक एकाउंट, पासबुक, एडमिट कार्ड, मार्क सीट व जाति प्रमाणपत्र लेकर उपस्थित होना है.
छात्रों को कैंप लगाने के पहले मजलिसुल उलमा के कार्यालय में एक आवेदन जमा करना है. इसकी जानकारी मजलिसुल उलमा व आइमतिल मसजिद के जिला सचिव शौकत रशीदी व इनायत उल्लाह कासमी ने दी.