रोज 14 बार बंद होता है फाटक फाटक बंद होते ही लगता है जाम फोटो-9प्रतिनिधि, वारिसलीगंज किऊल-गया रेलखंड के वारिसलीगंज के गुमटी नंबर 21 के बंद होते ही सड़क जाम लग जाता है. इस सड़क से जिला मुख्याल को शेखपुरा, जमुई, नालंदा आदि कई जिलों के वाहनों का आवागमन होता है. वारिसलीगंज वर्षों से व्यवसायिक क्षेत्र का गढ़ माना जाता है. यहां रैक प्वाइंट होने के कारण भी अन्य छोटे-बड़े वाहनों के अलावा सैकड़ों ट्रैक्टरों का आवागमन माल ढुलाई के लिए होता रहता है. हर दिन 14 बार गुमटी का फाटक बंद होता है. इससे शहर का मेन चौक पर भारी जाम का नजारा देखा जा सकता है. खास कर, विद्यालय के खुलने व बंद होने के समय छात्र-छात्राएं न तो ससमय विद्यालय पहुंच पाते है और न घर ही. इस जाम के कारण ग्रामीण इलाकों से आये लोगों को बाजार से गुजरने में घंटों का समय बरबाद होता है. इसके कारण वह लोग समय पर घर नहीं लौट पाते है. सबसे ज्यादा परेशानी तो मरीजों को होती है. क्योंकि, इन्हें इमरजेंसी का लाभ तो दूर घंटों देर के बाद अस्पताल या निजी चिकित्सक के पास पहुंचना पड़ता है. इस दिशा में स्थानीय रेल प्रशासन कोई ध्यान नहीं देता है. लोगों ने राज्य सरकार से इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की है. क्या कहते हैं लोग जाम के कारण स्कूली बच्चे समय पर स्कूल नहीं पहुंच पाते हैं. बच्चों की कक्षाएं प्रभावित होती है. वापसी के समय भी यही स्थिति रहती है. गरमी के दिनों में बच्चे घंटों रेलवे फाटक पर फंसे रहते हैं. इसका स्थायी तौर पर निदान करना चाहिए. प्रभु प्रसाद, वारिसलीगंज जाम लगे रहने से इमरजेंसी का कार्य सफर कर जाता है. यह काफी हानिकारक होता है. जरूरत के समय गुमटी रोड जाम रहने से मिनटों का काम घंटों में भी संभव नहीं हो पाता है. इससे व्यापार पर असर पड़ता है. पशुपति नाथ पारस, वारिसलीगंजइस जाम से वाहन तो दूर आम लोगों को पैदल चलने में भी परेशानी होती है. इसके लिए रेलवे को ओवर ब्रिज का निर्माण तत्काल करने की जरूरत है, तभी जाम से निजात संभव है. दिनेश चौरसिया, वारिसलीगंजक्या कहतें है अधिकारी गुमटी फाटक होने पर दिन में कई बार जाम लग जाता है. लेकिन, इस बाबत कुछ कहना मेरे लिए उचित नहीं है. क्योंकि, यह मामला उच्चाधिकारियों से जुड़ा है. रेलवे ओवरब्रिज की बात पर कहा कि राज्य व भारत सरकार के चाहने के बाद ही यह संभव है.बीआर दास, स्टेशन प्रबंधक
BREAKING NEWS
रोज 14 बार बंद होता है फाटक
रोज 14 बार बंद होता है फाटक फाटक बंद होते ही लगता है जाम फोटो-9प्रतिनिधि, वारिसलीगंज किऊल-गया रेलखंड के वारिसलीगंज के गुमटी नंबर 21 के बंद होते ही सड़क जाम लग जाता है. इस सड़क से जिला मुख्याल को शेखपुरा, जमुई, नालंदा आदि कई जिलों के वाहनों का आवागमन होता है. वारिसलीगंज वर्षों से व्यवसायिक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement