31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत सरकार में पंचायत सचिवों की भूमिका अहम

-पंचायत सचिवों का हुआ जिला अधिवेशन -पंचायती राज पदाधिकारी ने की अधिवेशन की शुरुआत -छह सूत्री मांगों को उठाया गया सम्मेलन में नवादा (नगर) : बिहार राज्य पंचायत सचिव संघ के नवादा जिला का 12वां अधिवेशन रविवार को नगर भवन में प्रारंभ हुआ. जिला अधिवेशन की शुरुआत संघ का ध्वज फहरा कर किया गया. राज्य […]

-पंचायत सचिवों का हुआ जिला अधिवेशन
-पंचायती राज पदाधिकारी ने की अधिवेशन की शुरुआत
-छह सूत्री मांगों को उठाया गया सम्मेलन में
नवादा (नगर) : बिहार राज्य पंचायत सचिव संघ के नवादा जिला का 12वां अधिवेशन रविवार को नगर भवन में प्रारंभ हुआ. जिला अधिवेशन की शुरुआत संघ का ध्वज फहरा कर किया गया. राज्य संरक्षक अरुण कुमार ने सबसे पहले संघ के लाल ध्वज का झंडोतोलन किया.
इसके बाद जिला पंचायती राज पदाधिकारी सतीश चंद्र झा एवं जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी परिमल कुमार ने दीप प्रज्वलित कर अधिवेशन की शुरुआत की. पंचायती राज पदाधिकारी ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत सरकार में पंचायत सचिवों की अहम भूमिका है. अधिवेशन के खुले सत्र में राज्य महामंत्री ने संघ के अब तक के कार्यों पर विस्तार से चर्चा की.
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के सबसे नीचले इकाई को बेहतर तरीके से संचालित करने में हम मजबूती से काम कर रहे हैं. उन्होंने संगठनात्मक ढांचा को मजबूत करने की बात कही. राज्य कार्याध्यक्ष रामजी सिंह, कार्यालय मंत्री रामाकांत गिरी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार की नीतियों, कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचाने का काम पंचायत सेवक करते हैं. पंचायत सचिवों को अक्सर प्रखंड, अनुमंडल व जिला मुख्यालय जाना पड़ता है.
लेकिन, इसके लिए किसी प्रकार का कोई भत्ता नहीं दिया जाता है. अधिवेशन में शेखपुरा से आये ब्रजेश कुमार, नालंदा से आये राकेश रंजन, अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के सचिव विकास कुमार, जिला मंत्री रामनंदन प्रसाद सिंह ने भी खुला सत्र को संबोधित किया. अध्यक्षीय भाषण करते हुए कृष्ण कुमार ने कहा कि जिला की इकाई पिछले वर्षों से लगातार संगठन को मजबूती के साथ खड़ा कर अपनी मांगों के लिए प्रयास कर रहा है.
सम्मेलन के माध्यम से एसीपी का लाभ शीघ्र देने, खाली पड़े पंचायत सचिव के रिक्त पदों को भरने, गैर विभागीय कामों से पंचायत सचिव का अलग करने, पंचायत सचिवों को निलंबन से मुक्त करने जैसी मांगे उठायी गयी.
जिलाध्यक्ष ने संगठन के कार्यकलापों का वृत भी रखा. स्वागत अध्यक्ष के रूप में नागेंद्र कुमार ने आये सभी प्रतिनिधियों का स्वागत किया. कार्यक्रम में मदन प्रसाद कुशवाहा, कोषाध्यक्ष शंभूशरण प्रसाद, पूर्व अध्यक्ष रामनरेश प्रसाद सिंह, अंबिका प्रसाद वर्मा, सुरेश प्रसाद, कमलेश कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें