31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभाव में भी मेहनत से मिलती है सफलता

नवोदय विद्यालय में छात्र समागम का हुआ आयोजन पकरीबरावां : जवाहर नवोदय विद्यालय रेवार में प्राचार्य सत्येंद्र प्रसाद सिंह की देख-रेख में पूर्ववर्ती छात्र समागम समारोह 2015 का आयोजन किया गया. इसमें विद्यालय के शिक्षक तथा विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. विद्यालय के वर्तमान छात्र-छात्राओं को जीवन-शैली, जीवन में अनुशासन का महत्व, शिक्षा […]

नवोदय विद्यालय में छात्र समागम का हुआ आयोजन

पकरीबरावां : जवाहर नवोदय विद्यालय रेवार में प्राचार्य सत्येंद्र प्रसाद सिंह की देख-रेख में पूर्ववर्ती छात्र समागम समारोह 2015 का आयोजन किया गया. इसमें विद्यालय के शिक्षक तथा विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.

विद्यालय के वर्तमान छात्र-छात्राओं को जीवन-शैली, जीवन में अनुशासन का महत्व, शिक्षा का महत्व, खेल एवं संगीत का महत्व जैसी कई विषयों पर प्रकाश डालते हुए पूर्ववर्ती छात्रों ने देश के मानचित्र पर विद्यालय एवं देश का नाम रोशन करने की नसीहत दिया. किसी ने खेलते-खेलते तो किसी ने गाते-गाते शिक्षा की उंचाईओं को छूने का सफल सूत्र बताया.

पूर्ववर्ती छात्रों ने विद्यालय के अपने छोटे भाई जैसे छात्रों को अनुशासन में रहकर अपनी पढ़ाई में लगनशीलता दिखाते हुये देश या राज्य की सूची में रेखांकित होकर जीवन की मूल्य को दिखाने की बात कहीं. पूर्ववर्ती छात्रों ने बताया की छात्रों को जीवन में कई तरह की दिक्कतें एवं परेशानियां महसूस करनी पड़ती है. परंतु, जिन छात्रों को कुछ बनने या करने का जुनून होता है, वैसे छात्र अभाव में भी मेहनत के बल पर बड़ी-बड़ी सफलता हासिल कर दिखाते है.

खेल एवं प्रतियोगिता तथा संगीत भी प्रतिभा में निखार लाती है. कई पूर्ववर्ती छात्रों ने अपने अभाव का जिक्र करते हुए कहा की विद्यालय का प्राचार्य एवं शिक्षक छात्र के लिए अभिभावक गुरु एवं भाई होते हैं. जरूरत है अनुशासन में रहकर बहुमूल्य समय को उपयोग करने का है. विद्यालय के कई पूर्ववर्ती छात्र देश के कई राज्यों में प्रशासक, उच्च अधिकारी, डॉक्टर, इंजीनियर, व्यवसायी, सॉफ्टवेयर एक्सपर्ट आदि पदों पर सुशोभित हो जिले का नाम रोशन कर रहे हैं.

विगत माह विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्रों ने नगर भवन में रेनेशां कार्यक्रम आयोजित करके विद्यालय की समृद्ध परंपरा से शहरवासियों को अवगत कराया था. समागम में विद्यालय के कई छात्र-छात्राओं ने संगीत कार्यक्रम में डांस तथा मनमोहक गीतों से विद्यालय परिवार को आनंदमय कर दिया.

संगीत कार्यक्रम में सीमा, रीचा, प्रिया कुमारी सहित कई छात्राओं ने भाग लिया. मौके पर सत्येंद्र प्रसाद सिंह, आरके तिवारी, डी साहा, एसके श्रीवास्तव, आरके गोयल, टी अली, लीला कुमारी, एस रानी, सहित विद्यालय के सभी शिक्षक, गैर शिक्षक एवं अन्य उपस्थित थे.

प्राचार्या एसपी सिंह ने बताया की पूर्ववर्ती छात्र राजेश भारती द्वारा विद्यालय के वर्तमान दशम् वर्ग के सभी छात्र-छात्राओं को कलम एवं परीक्षा पैड देकर सम्मानित करते हुये प्रोत्साहित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें