दवा दुकानों में जांच पर दुकानदारों ने जताया विरोध बिक्री पंजी को जब्त किये जाने से मरीजों को दवा उपलब्ध कराने में हो रही परेशानी 10 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल डीएम से मिल कर जांच पर अविलंब रोकने की करेंगी मांग फोटो-4प्रतिनिधि, नवादा कार्यालयपिछले दो दिनों से जिले में औषधि निरीक्षक द्वारा अधिकारियों की देख-रेख में दवा दुकानों में की जा रही जांच के खिलाफ दवा दुकानदारों ने बैठक कर इसका विरोध जताया. जिला दवा विक्रेता संघ के अध्यक्ष ब्रजेश कुमार राय की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में संघ के सभी सदस्यों ने दवा दुकानों में अधिकारियों की जांच का विरोध किया तथा मीडिया से छापेमारी के बजाय जांच शब्द का इस्तेमाल करने की अपील की गयी. बैठक में संघ के सदस्यों ने कहा कि निरीक्षण के क्रम में अधिकारियों द्वारा बिक्री पंजी को जब्त किये जाने के कारण मरीजों को दवा उपलब्ध कराने में परेशानी हो रही है. सदस्यों ने 10 सदस्यीय एक प्रतिनिधि मंडल का गठन कर डीएम से मिल कर औषधि निरीक्षक द्वारा की जा रही जांच को अविलंब रोकने की भी मांग की जायेगी. संघ की बैठक में संघ के ट्रस्ट भवन को 16 जनवरी को किरायेदार से मुक्त कराये जाने के बाद इसके रखरखाव पर भी विचार किया गया. संघ के सदस्यों ने निर्णय लिया कि ग्राहकों द्वारा दवाओं की खरीद पर पक्का रसीद दिया जायेगा. जिले में कई दवा दुकानदारों की हुई आकस्मिक मौत पर भी अंत में शोकसभा आयोजित कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी. बैठक में नवीन सिंह, राजेश, प्रदीप कुमार, पप्पू कुमार, जीतू लोहानी, शंभु, संतोष, प्रखंड अध्यक्ष, सचिव, राजेश सिन्हा, परवेज अख्तर, भीमराज जैन, उमानाथ प्रसाद, अनूप रंजन, पंकज व विजय कुमार सहित जिले भर के सैकड़ों दवा विक्रेता शामिल थे.
BREAKING NEWS
दवा दुकानों में जांच पर दुकानदारों ने जताया विरोध
दवा दुकानों में जांच पर दुकानदारों ने जताया विरोध बिक्री पंजी को जब्त किये जाने से मरीजों को दवा उपलब्ध कराने में हो रही परेशानी 10 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल डीएम से मिल कर जांच पर अविलंब रोकने की करेंगी मांग फोटो-4प्रतिनिधि, नवादा कार्यालयपिछले दो दिनों से जिले में औषधि निरीक्षक द्वारा अधिकारियों की देख-रेख में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement