अवैध लॉटरी के धंधे पर नहीं लग रहा लगाम पार नवादा के तेली टोला व गया रोड में धंधेबाजों की लगती है जमघटरोक के बावजूद एक नंबरी लॉटरी का हो रहा कारोबारप्रतिनिधि, नवादा कार्यालयप्रदेश में एक नंबरी लॉटरी की बिक्री पर रोक लगने के अरसे बाद भी नवादा में यह धंधा काफी तेज गति से फल-फूल रहा है. जिला मुख्यालय के मेन रोड, पुरानी बाजार, स्टेशन रोड के साथ ही पारनवादा क्षेत्र के गया रोड और तेली टोला मुहल्ले में अवैध करोबारियों की जमघट से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इस धंधे से जुड़कर कई लोगों का घर बरबाद हो चुका है. फिर भी धंधे पर लगाम लगाने को लेकर प्रशासन की ओर से कोई खास पहल नहीं की जा रही है. बताया जाता है कि अवैध धंधे का विरोध करने पर धंधे से जुड़े लोगों द्वारा जान मारने की धमकी दी जाती है. इस धंधे से जुड़े लोग खुद की जिंदगी बरबाद कर ही रहे हैं. अपने घरों के छोटे बच्चों को भी इस पेशा से जोड़ कर उनकी जिंदगी चौपट कर रहे है. जिन हाथों में कॉपी-किताब होनी चाहिए उन हाथों में सुबह-सुबह लॉटरी थमा कर बेचने का जिम्मा दे दिया जाता है. स्थानीय लोगों द्वारा नगर थाना तथा बुंदेलखंड थाना को कई बार लिखित शिकायत देकर आसपास क्षेत्रों में अवैध लॉटरी का कारोबार होने की सूचना दी जाती है. परंतु, पुलिस प्रशासन की ओर से इस दिशा में कोई कारगर कदम नहीं उठाये जाने के कारण यह धंधा दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. पारनवादा क्षेत्र में दो-तीन वर्ष पूर्व स्थानीय पुलिस द्वारा छापेमारी कर काफी संख्या में एक नंबरी लॉटरी के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया था. कुछ दिनों बाद जेल से छूट कर आने के बाद ऐसे लोगों द्वारा फिर से धंधा की शुरुआत कर दिया गया है. प्रतिदिन अहले सुबह प्रजातंत्र चौक, पुरानी बाजार, हनुमान मंदिर चौक, लाल चौक, पंपू कल चौक, स्टेशन परिसर व सद्भावना चौक आदि इलाकों में लॉटरी कारोबारी तथा लॉटरी खरीदनेवाले लोगों की भीड़ देखी जा सकती है. धंधे से जुड़े एक व्यक्ति ने बताया कि लॉटरी की आवक कोलकाता, वाराणसी व लखनऊ से होती है. इन क्षेत्रों से मंगाये गये लॉटरी की खपत जिला मुख्यालय के साथ ही हिसुआ, वारिसलीगंज व पकरीबरावां में भी की जाती है. हाल के दिनों में लॉटरी के टिकट खरीदनेवाले दो-तीन लोगों को इनाम की राशि के रूप में 25 हजार से 70 हजार रुपये तक प्राप्त हो चुका है. लॉटरी के धंधे में पैसे आने पर कारोबारी खुद को अलग करने के बजाय इस धंधे में पूरी तरह रम जाते हैं. पैसे की लालच के कारण धंधा को बढ़ावा देने के लिए इससे जुड़े लोग प्रतिदिन नये नये लोगों को एक नंबरी टिकट खरीदने को प्रेरित करते है. लॉटरी के धंधे पर लगाया जायेगा रोक लॉटरी के धंधे पर रोक लगाने के लिए सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया है. जिला मुख्यालय में कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी कर धंधे पर लगाम लगाया जायेगा. संजय कुमार पांडेय, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, नवादा सदर
BREAKING NEWS
अवैध लॉटरी के धंधे पर नहीं लग रहा लगाम
अवैध लॉटरी के धंधे पर नहीं लग रहा लगाम पार नवादा के तेली टोला व गया रोड में धंधेबाजों की लगती है जमघटरोक के बावजूद एक नंबरी लॉटरी का हो रहा कारोबारप्रतिनिधि, नवादा कार्यालयप्रदेश में एक नंबरी लॉटरी की बिक्री पर रोक लगने के अरसे बाद भी नवादा में यह धंधा काफी तेज गति से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement