अपराधियों ने लकड़ी लदे मैजिक गाड़ी को जलाया गाड़ी वन विभाग कार्यालय परिसर में थी खड़ी वन विभाग के एक ट्रैक्टर को भी जलाने का किया प्रयास प्रतिनिधि, कौआकोल कौआकोल थाना से महज 30 गज की दूरी पर अज्ञात अपराधियों ने शनिवार की देर रात वन विभाग के कार्यालय परिसर में खड़ी लकड़ी लदे मैजिक गाड़ी को जला दिया. वन विभाग के ट्रैक्टर को भी अपराधियों ने पेट्रोल छिड़क कर कर जलाने का प्रयास किया. इससे ट्रैक्टर का सीट पूरी तरह से जल गया है. जले मैजिक गाड़ी कौआकोल थाना क्षेत्र के ही लालपुर निवासी कपिलदेव यादव की बतायी जाती है. इसे वन विभाग ने अवैध रूप से जंगली लकड़ी ले जाने के आरोप में जब्त कर रखा था. कौआकोल के रेंजर विमल कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि घटना को अंजाम किसने दिया है, यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है. इस संबंध में कौआकोल थाने में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. घटना की जानकारी के बाद डीएफओ अजित कुमार कौआकोल पहुंच कर मामले की जांच कर रहे हैं. बताया जाता है कि एक सप्ताह के अंदर यह दूसरी घटना है.
BREAKING NEWS
अपराधियों ने लकड़ी लदे मैजिक गाड़ी को जलाया
अपराधियों ने लकड़ी लदे मैजिक गाड़ी को जलाया गाड़ी वन विभाग कार्यालय परिसर में थी खड़ी वन विभाग के एक ट्रैक्टर को भी जलाने का किया प्रयास प्रतिनिधि, कौआकोल कौआकोल थाना से महज 30 गज की दूरी पर अज्ञात अपराधियों ने शनिवार की देर रात वन विभाग के कार्यालय परिसर में खड़ी लकड़ी लदे मैजिक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement