नवादा कार्यालय : डीएम मनोज कुमार ने अनुमंडल पदाधिकारी के साथ ही सभी सीओ को पत्र भेजकर जिले में वैसे ईंट भट्ठे के मालिकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है, जो वित्तीय 2014-15 के टैक्स अबतक जमा नहीं कर पाये हैं.
डीएम ने पत्र में बताया है कि वह अपने-अपने क्षेत्र में चलनेवाले ऐसे ईंट भट्ठों की जांच-पड़ताल कर शतप्रतिशत वसूली सुनिश्चित करें. इसी पत्र के आलोक में सहायक खनन निदेशक मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि जिले के वैसे भट्ठा मालिकों पर प्राथमिकी की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है, जो वित्तीय वर्ष 2014-15 व 2015-16 में टैक्स का भुगतान नहीं किये हैं. उन्होंने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करने के बाद भट्ठों को सीज कर बंद करने की कार्रवाई भी शुरू की जा रही है.
इधर, इस तरह की कार्रवाई से टैक्स नहीं जमा करने वाले भट्ठा मालिकों में हड़कंप मच गया है. गौरतलब है कि एक वर्ष पहले भी विभाग द्वारा चलाये गये अभियान के तहत इस तरह की कार्रवाई से विभाग को लाखों रुपये राजस्व की आमदनी हुई थी. टैक्स नहीं भरनेवाले ईंट भट्ठा मालिकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.
जिले में एक दर्जन से अधिक ऐसे ईंट भट्ठा चल रहे हैं, जो सरकार को राजस्व नहीं दे रहे हैं. विभाग की ओर से इस वर्ष ऐसे ही ईंट भट्ठा मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.