10 दिनों की खुराक से ही रुकेगा कालाजार कालाजार की रोकथाम के लिए मिला प्रशिक्षण पीएचसी प्रभारियों को नये कॉबिनेशन थेरेपी की दी गयी जानकारीफोटो- 14प्रतिनिधि, नवादा (नगर)कालाजार के नये इलाज के बारे में चिकित्सकों को बुधवार को ट्रेनिंग दी गयी. ड्रग्स फॉर निगलेक्टेड डीजीज इंनिसियेटिव (डीएनडीआइ) पटना के विशेषज्ञों द्वारा यह प्रशिक्षण सभी प्रखंड स्वास्थ्य केंद्रों के चिकित्सा प्रभारियों को दिया गया. ट्रेनर डाॅ पंकज कुमार ने बताया कि कालाजार का पूर्ण इलाज अब आसानी से संभव हो गया है. 10 दिनों में इस पर रोक लगाया जा सकेगा. पहले 28 दिनों तक दवा का डोज लगना पड़ता था. नये कॉबिनेशन थेरेटी के तहत मिलटेफॉसी व पैरोमोमाइसीन दवा को सम्मिलित रूप इस्तेमाल करके कालाजार पर काबू पाया गया है. पूरी दुनिया में 80 प्रतिशत कालाजार के रोगी अकेले भारत में मिलते हैं. उनमें से 80 प्रतिशत बिहार में ही हैं. इस पर रोक लगाने के लिए चिकित्सकों को इसके डीजीज को पहचानने व सही समय पर सही दवा देने की जरूरत है. पटना से आये विशेषज्ञों ने कहा कि मिलटेफॉसी को ऑरल तरीके से व पैरोमोमाइसीन की दवा इंजेक्शन के माध्यम से दिया जाना है. ट्रेनिंग में फाइलेरिया निवारण कार्यक्रम पर भी चर्चा हुई. 14 से 16 दिसंबर तक मास ड्रग्स एडमिस्ट्रेशन (एमडीए) का कोर्स डोर टू डोर जाकर आशा के माध्यम से दिया जायेगा. फाइलेरिया की रोकथाम के लिए एमडीए दवा काफी कारगर है. नियमानुसार इस दवा का सेवन करना चाहिए. पीएचसी प्रभारियों को निर्देश दिया गया कि फाइलेरिया कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी प्रभारी अपने प्रखंडों में इसके लिए कर्मियों को प्रशिक्षित करें. प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डाॅ अशोक कुमार, डाॅ जगदीश शर्मा, डाॅ उमेश चंद्रा, डाॅ देवाशीष मजूमदार सहित सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के चिकित्सा प्रभारी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
10 दिनों की खुराक से ही रुकेगा कालाजार
10 दिनों की खुराक से ही रुकेगा कालाजार कालाजार की रोकथाम के लिए मिला प्रशिक्षण पीएचसी प्रभारियों को नये कॉबिनेशन थेरेपी की दी गयी जानकारीफोटो- 14प्रतिनिधि, नवादा (नगर)कालाजार के नये इलाज के बारे में चिकित्सकों को बुधवार को ट्रेनिंग दी गयी. ड्रग्स फॉर निगलेक्टेड डीजीज इंनिसियेटिव (डीएनडीआइ) पटना के विशेषज्ञों द्वारा यह प्रशिक्षण सभी प्रखंड […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement